सेवा निवृत्त्त होने वाले भृत्य को दिया ध्वजारोहण करने का अवसर
पत्रकार – उरेन्द्र साहू गरियाबन्द
जनपद सभापति अर्चना-डॉ दिलीप साहू ने सेवा निवृत्त होने वाले भृत्य को दिया ध्वजारोहण का सम्मान
कोपरा | पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक पाठ शाला ग्राम पसौद में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ गणतन्त्र दिवस मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सभापति अर्चना -दिलीप साहू रहे
जैसे ही ध्वजारोहण के लिये सभापति महोदया को आमंत्रित किया गया वह माइक हाथ मे ले कर पूर्व माध्यमिक शाला पसौद के भृत्य श्री ओक राम साहू जी का नाम ध्वजारोहण के लिये नाम प्रस्तावित कर झंडा रोहन किया गया
राष्ट्रीय ध्वजारोहण सम्मान पाकर श्री ओक राम साहू जी का खुशी से आँख भर आया और अपने आप को बहुत ही गौरवान्वित महसूस किया साथ ही सभापति महोदया जी को हृदय से धन्यवाद दिया
सभापति महोदया ने अपने उदबोधन में कहा कि जो ब्यक्ति लम्बे समय से देश हित मे ,शिक्षा के क्षेत्र में सेवा दिए हैं उन्हें भी ध्वजारोहण करने का सौभाग्य मिलना चाहिए चाहे व चपरासी हो या अधिकारी अंत मे सभी वीर शहीदों को नमन करते हुए उपस्थित जन समुदाय को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया गया वही देश मे चल रहे वैश्विक कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में सभी मास्क व सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपँच श्रीमती मिना -संतोष साहू उपसरपंच जीवन पटेल सन्तोष साहू , सौनक ध्रुव प्राचार्य नरेन्द्र यदु प्रधान पाठक सरोज कश्यप जी , चंदनिया सर जी अशीम श्याम हरित सर युगल किशोर यदु , अजय यादव , सेवई सर रूपनारायण साहू सर उपस्थित रहे ।