बालोद जिले में अवैध सागौन कटाई से मचा गांव में हड़कंप शिकायत के बाद हो रही अब कार्यवाही , वन विभाग द्वारा लगाए गए 11 मोटे पेड़ काटकर अवैध रूप से हुई बिक्री…
बालोद जिले के एक गांव में सरपंच पति द्वारा अवैध रूप से सागौन के 11 पेड़ को काटने का मामला सामने आया जहां पर सरपंच पति की मनमानी से ग्रामीण परेशान है जहां अवैध रूप से सागौन के हरे भरे पेड़ को काटकर गांव में ही बेच दिया गया जिसमें कार्यवाही से बचने के लिए सरपंच पति ने कोरे कागज पर सभी पंचों से दस्तखत ले लिए हैं जहां पर वन विभाग द्वारा कार्यवाही शुरू हुई है वही गुरुर के तहसीलदार ने मामले में संज्ञान लेते हुए छानबीन शुरू कर कार्यवाही शुरू कर दी है जिसके बाद अब सरपंच पति पर धारा 240 के तहत कार्यवाही तय मानी जा रही है वही महिला सरपंच पर भी मनमानी के आरोप लग रहे हैं जहां ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष के लिए महिला सरपंच ने पति की ही नियुक्ति कर वहां रहने वाले लोगों को इस पद के लिए वंचित कर दिया है जिससे भी ग्रामीण नाराज हैं और अब ग्रामीण लगातार जांच की मांग कर रहे हैं मामले ने तूल पकड़ा है जहां पर अवैध रूप से सागौन पेड़ काटकर बिक्री का मामला है वहीं अब नियम विरुद्ध सरपंच की सरपंची चल रही है