कालेज मे मनाया सादगी पूर्ण गणतंत्र दिवस. लगे भारत माता की जय के नारे
बालोद. गुरूर :- माँ बहादुर कलारिन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गुरूर, जिला-बालोद (छ.ग.) में प्रतिवर्ष की
भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का पावन अवसर पर महात्मा गांधी व महापुरूषो की पूजा
-अर्चना करने के पश्चात् ध्वजारोहन प्रातः 7:30 बजे किया गया। कोविड-19 के तहत् शासन प्रशासन की गाइड
लाईन को ध्यान में रखते हुए उक्त कार्यक्रम साम्पादित की गई महापुरुष एवं अमर शहीदों को याद कर गणतंत्र
दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नाजमा बेगम, डॉ. घनश्याम सिन्हा मण्डलेश्वर
छत्तीसगढ डडसेना कलार समाज गुरूर, सम्माननीय विनेश गजेन्द्र पूर्व जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ डडसेना कलार समाज
बालोद, श्री चन्द्रहास सिन्हा सचिव छत्तीसगढ डडसेना कलार समाज गुरूर, प्रो. एम.एल. सिन्हा, श्रीमती अनिता
साहू, श्री रामस्वरूप सिन्हा, श्री टीकम शहरे, श्री किरण कुमार यादव, श्री यशवंत कमार पटेल ,श्री खेमपकाश
कटेन्द्र, श्री नरेन्द्र कुमार खोब्रागडे, श्री हुमन गंजीर, श्री राकेश कुमार पारकर एवं प्रशान्त कुमार व रासेयो
स्वयंसेवक की उपस्थिति रही। उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नाजमा बेगम के द्वारा दी गई।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट