बड़ा सवाल – देर रात तक लहराता रहा तिरंगा , जिम्मेदार कौन
पत्रकार – उरेन्द्र साहू गरियाबन्द
कोपरा | भारत देश के छत्तीसगढ़ राज्य में गरियाबन्द जिले के ग्राम पंचायत रक्सा में 72 गणतंत्र के रूप में हर्षोउल्लास के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाया गया । जिसमें राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दे कर मनाया गया । आपको बता दे कि भारतीय सँविधान के अनुसार तिरंगे झंडे को सुबह सलामी दे कर के संध्या होने से पहले सम्मान के साथ निचे निकाला जाता है , परन्तु
गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा में महिला बाल विकास के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र क्र. 2 में गणतंत्र दिवस आन बान शान से तो मनाया गया । और तिरंगे झंडे को सलामी भी दिया । पर आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता को यह मालूम नही की पूरे भारत वर्ष में राष्ट्रीय ध्वज को सन्ध्या होने से पहले पूरे सम्मान के साथ निकाला जाता है ।
परन्तु येेसा हुआ ही नही देर शाम 8 : 00 बजे तक राष्टीय ध्वज तिरंगे को उतारा भी नही था । ग्राम पंचायत रक्सा के आंगनवाड़ी केंद्र क्र 2 में देश के राष्ट्रीय ध्वज लहराता ही रहा था आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की सुध ही नही की कब तिरंगे को सम्मान के साथ नीचे उतरते है । एक ऐसा ही मामला आज और देखने को मिला ग्राम पंचायत देवरी परतेवा के टीचर साहब जूता पहन कर राष्टीय तिरंगे हो फहराते नजर आए । इतना ही नही कई स्कूलों में तो आधे से ज्यादा टीचर स्कूल ही नही आये कोई मतलब नही समझा कि आज 26 जनवरी है ।
देश की राष्टीय ध्वज तिरंगे का अपमान किया गया है साथ ही पूरे देश का अपमान किया गया है । ऐसे लापरवाह गैर जिमेदार टीचरों को कार्यकर्ताओं सबक सिखाना ही होगा और उनको अवगत भी करना होगा कि तिरंगे को जब सम्मान के साथ लगाया जाता है । और कितने समय उसी सम्मान के साथ नीचे भी उतारा जाता है । आखिरकार जिम्मेदार कौन , बड़ा सवाल देखते है कि शासन क्या कार्यवाही करते है सवाल बड़ा है ।