“सलूट तिरंगा” छत्तीसगढ़ के युवा प्रदेश अध्यक्ष बने फेमस बॉडी बिल्डर और युथ आइकॉन श्री विनय पांडेय जी – इतेश सोनी छत्तीसगढ़

0
Spread the love

इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय गैरराजनीतिक संगठन “सलूट तिरंगा” के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश झा की सहमति सेे छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मेघा तिवारी द्वारा “सलूट तिरंगा-छत्तीसगढ़” के प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) के रूप में फेमस बॉडी बिल्डर और युथ आइकॉन श्री विनय पांडेय जी की नियुक्ति की जाती है।

उधार के पैसे से शुरू की थी बॉडी बिल्‍डिंग, अब थाईलैंड में करेंगे इंडि‍या को प्रेजेंट

काशी के बॉडी बिल्डर विनय पांडेय का सि‍लेक्शन 8वीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशि‍प थाईलैंड के पटाया के लिए हुआ है। विनय रेलवे में जॉब भी करते हैं। सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ स्टेट ब्यूरो छत्तीसगढ़ इतेश सोनी ने उनकी लाइफ के कुछ यादगार लम्‍हों पर बातचीत की। उन्‍होंने बताया कैसे दोस्तों से उधार लिए 160 रुपए से शुरू हुए इस सफर ने इंटरनेशनल और मिस्टर इंडि‍या तक पहुंचाया।

  • विनय ने बताया, मेरे दोस्‍त रोज व्‍याम शाला (जिम) में एक्‍सरसाइज कर आते थे और बातें करते थे।
  • बातें सुनकर 2001 में मैं पहली बार भेलूपुर व्याम शाला गया, जहां 20 रुपए मंथली फीस और 100 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस थी।
  • जेब में 20 रुपए भी नहीं थे, तो गेट से वापस आ गया।
  • मायूस देखकर एक दोस्त ने 160 रुपए अगले दिन मेरे नाम से व्याम शाला में 6 महीने के लिए जमा कर दिया।
    जिम में मिला ट्रेनर का ऑफर
  • कुछ ही महीनों में मेरी मेहनत देखकर सुंदरपुर के एक जिम से बतौर ट्रेनर ऑफर मिला।
  • यहां मुझे मेरे गुरु ट्रेनर अमित पांडेय मिले, जिन्‍हें राशि‍या में इंटरनेशनल ट्रेनिंग एक्‍सपीरियंस था।
  • घर से जिम दूर था, तो दोस्तों ने पैसा मिलाकर सेकेंड हैंड साइकिल खरीद कर दी।
  • पिता निशिकांत पांडेय बीएचयू में काम करते हैं। 4 बच्चों के साथ परिवार को पालना कठिन था, वो बॉडी बिल्डिंग पसंद भी नहीं करते थे।

ये खिताब किए हासिल:-

  • पहली बार 2003 में मिस्टर बनारस बन गया।
  • 2003 में मिस्टर यूपी खेला और ब्रांच मेडल जीता।
  • 2004 में मिस्टर बनारस और मिस्टर बनारस क्लासिक।
  • 2005 में मिस्टर यूपी सिल्वर।
  • 2005 में 500 रुपए में मोबाइल बेचकर साउथ ईस्‍ट सेंट्रल रेलवे में रायपुर में जॉब के लिए ट्रायल दिया और जॉब लग गई।
  • 2006 में मिस्टर इंडि‍या फोर्थ प्लेस।
  • 2008 में मिस्टर इंडि‍या में सिल्वर मेडल।
  • 2009 में ऑल इंडि‍या रेलवे में सिल्वर।
  • 2010 में साउथ एशिया चैंपियनशि‍प नेपाल में सिल्वर।
  • 2010 वर्ल्ड कप तेहरान में सि‍लेक्ट हुआ, लेकिन पासपोर्ट की वजह से नहीं गए।
  • 2015 बीच में कम बैक किया और मिस्टर इंडि‍या ऑल इंडि‍या रेलवे में सिल्वर मेडल।
  • 2006 से 2011 के बीच सीनियर और ओपन बाड़ी बिल्डिंग चैंपियनशि‍प में 8 बार मिस्टर छत्तीसगढ़।
  • 2016 में एशियन चैंपियनशि‍प में सिल्वर।
    महीने में 90 हजार की डाइट
    चिकन- एक किलो ब्याल (24 घंटे में 300 ग्राम 3 से 4 बार)
    ओट्स (दलिया जौ)- दिन में 100 ग्राम।
    रोटी- 16 से 201
    3 सेब, 3 अमरूद
    अंडा ब्वॉयल- 24 घंटे में खाता हूं।
    ब्राउन ब्रेड- 4 से 6 स्लाइस।
    ब्राउन राइस- 24 घंटे में 100 ग्राम।
    दोपहर में- ब्वॉयल वेज, पत्ता गोभी, ब्रोकली, गाजर, शिमला मिर्च।
    रात में- अरहर दाल, सलाद, चिकन और ब्राउन राइस।
    ड्राई फ्रूट्स- 100 ग्राम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed