चिटफंड निवेशकों का ब्याज सहित शत प्रतिशत भुगतान करे सरकार..
आज 24 जनवरी को पटेल विद्या मंदिर रायपुर में छ ग नागरिक अधिकार समिति द्वारा चिटफंड निवेशकों व अभिकर्ताओं की एक विशाल बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष शुभम साहू ने चिटफंड प्रकरणों में तेजी लाने पर मुख्यमंत्री व प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि निवेशकों का शत प्रतिशत भुगतान किया जाना प्रदेश सरकार की जवाबदारी है और कम भुगतान को बर्दाश्त नही किया जाएगा।राजनांदगांव के यालको निवेशकों को मात्र 30 प्रतिशत का भुगतान पूरे प्रदेश की 125 कंपनियों में फंसे लाखो निवेशकों के लिए खतरे की घंटी है।सरकार भुगतान के नाम पर लॉलीपॉप थमाकर श्रेय लूटना चाहती है जिसे कोई स्वीकार नही कर सकता।शुभम साहू ने कहा कि उनके संगठन की एकमात्र मांग अब यह है कि निवेशकों की राशि ब्याज सहित भुगतान की जाये।ऐसा नही होने की स्थिति में उग्र आंदोलन किया जाएगा।सरकार द्वारा बनाई जानेवाली किसी भी कमेटी में उनके संगठन को शामिल होने की इच्छा नही है। पाई पाई चुकाने के वायदा कर सत्ता हथियाने वाले लोग अब अपना वायदा पूरा करे।बैठक में उपस्थित रायपुर शहर व आसपास के अभिकर्ताओं व निवेशकों ने एक स्वर में मांग की कि सरकार विशेष कोष बनाये तथा यालको सहित सभी कंपनियों के निवेशकों का शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करे।शत प्रतिशत भुगतान की मांग पर प्रदेशभर में बैठक लेकर एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।आज की बैठक में हेमलाल पटेल,कन्हैया साहू,रविन्द्र कुमार साहू,विकास तम्बोली,मनीष पटेल,गोपी निषाद,महेशपुरी गोस्वामी, राकेश कुमार वर्मा,जे,आर, कश्यप,रमेश कुमार निषाद,दुर्गेश साहू, पुनाराम यादव, शकुन धीवर,बिन्दा साहू,गीता यादव,लक्ष्मी यादव,इंद्रपाल साहू,कुणाल साहू,जीवन लाल पटेल,रामसाय पाल, कोमेश साहू,लोचन साहू,मोहन पटेल,हेमंत कुमार साहू, हेमा साहू, सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।