पुलिस और पत्रकारों ने लोगो को सडक सुरक्षा माह के तहत मैनपुर में जागरूक किया – इतेश सोनी गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी गरियाबंद।मैनपुर : पुलिस थाना मैनपुर के सामने मुख्य बस स्टैण्ड में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के तहत एवं गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के निर्देशन में मैनपुर पुलिस द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान सडक सुरक्षा सप्ताह का सफल आयोजन जारी है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज सोमवार को पुलिस विभाग एवं नगर के पत्रकारों द्वारा इस आयोजन में लोगो को सडक सुरक्षा यातायात नियमों के बारे मे विस्तृत जानकारी दिया गया, इस दौरान प्रमुख रूप से थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम, ए.एस.आई सुरेश निषाद, पत्रकार इतेश कुमार सोनी , चंद्रहास निषाद , विवेकानंद पांडे, परमेश्वर राजपूत विशेष रूप से उपस्थित थे इस दौरान थाना प्रभारी ने सडक सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा पिछले कुछ वर्षो में देखने को मिला है सडक दुर्घटना में दोपहिया वाहन चालकांें की अधिकांश मौते सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई है, और जिसका मुख्य कारण हेलमेंट नही पहने होने के कारण सिर पर चोट लगा है, तो वही शराब के नशे मंे भी दुर्घटनाओं का ग्राफ बढा है, इसलिए दोपहिया वाहन चलाते समय सबसे पहले सावधानी हेलमंेट लगाना अनिवार्य है, साथ ही सम्पूर्ण कागजात के साथ ही वाहन चलाया जाए ।

इस दौरान युवा पत्रकार इतेश कुमार सोनी ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नही करना चाहिए ओवर स्पीट, हादसों का कारण बनती है, उन्होने कहा कि बच्चों के माता पिता उन्हे बेहिचक वाहन दे देते है और जब बच्चांे पर कार्यवाही होती है, तो पुलिस पर दबाव बनाया जाता है जबकि यह बच्चों के लिए ही काफी खतरनाक साबित होता है, बच्चों को वाहन देने से मना करना चाहिए। पत्रकार चंद्रहास निषाद ने कहा कि जान मान की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन और यह संदेश आसपास के लोगो तक पहुचना सुरक्षित समाज हित के लिए अहम है, उन्होने यह अपील भी की सडक दुर्घटना की शिकार लोगो की हर संभव मदद् करना हम सभी का दायित्व है। इस मौके पर प्रमुख रूप से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed