महाविद्यालय अरमरीकला में रासेयो के स्वयं सेवकों ने किया गया एक दिवसीय शिविर का आयोजन…
बालोद–राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला में एक दिवसीय रासेयो शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ यशवंत साव की दिशा निर्देश पर अरमरीकला में ही किया गया ।स्वयंसेवक सुबह ग्राम की गलियों में दल नायक प्रताप सिंह के मार्ग दर्शन एवम समस्त स्वयमसेवक के सहयोग मे प्रभात फेरी निकालकर कोरोना का टीका लगवाने,नशामुक्ति,स्वच्छता पर ध्यान, लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया ।साथ ही साथ चौक चौराहों की साफ सफाई और महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं पूरे महाविद्यालय के मैदान की कटीली झाड़ियां और वृक्षारोपण का कार्य किया,पहले लगे वृक्षो की सिंचाई,किया गया तत्पश्चात भोजन सभी स्वयंसेवकों ने ग्रहण किया फिर बौद्धिक परिचर्चा की शुरुआत रासेयो की लक्ष्य गीत गाकर एवं छत्तीसगढ़ की राजगीत भारती एवं मीनाक्षी ने प्रस्तुत किया। बौद्धिक परिचर्चा में सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी साव सर ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा करने का एक अच्छा साधन है आप इसमें जुड़कर अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं और साथ मे ही सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन परिचय एवम उनके उपलब्धि पर प्रकाश डाला।।और श्री एम.देवांगन ने कहा की स्वामी विवेकानंद जी की कही हुई बातों पर चलकर आप समाज के एक अच्छे व्यक्ति बन सकते हो पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन प्रताप सिंह सार्वा के द्वारा किया गया । तत्पश्चात देशी खेल का आयोजन भी किया गया था इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत ही सक्रिय स्वयंसेवकों की विशेष भूमिका रही कार्यक्रम में श्रीमती छायारानी . राघो ठाकुर , मनीष सागर , डेमन साहू, टेकराम पटेल, भारती विश्वकर्मा, साधना,प्रीति साहू,तामेश झम्मन् सुमीत, प्रवीण साहू, गंगोत्री, पोखराज मीनाक्षी, प्रीत पटेल, फलेश्वरी दानेश्वर ,गुलशन,वैष्णव,मनीषा, पालेश्वर, समस्त स्वयंसेवक गण की विशेष भूमिका थी।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट