लगातार 34 वर्षो से आयोजित होते आ रही प्रतियोगिता ,
लगातार 34 वर्षों से आयोजित होते आ रहा है यह प्रतियोगिता…कहाँ है वह गांव क्या होता है प्रतियोगिता में पढे पुरी खबर।
पत्रकार उरेन्द्र साहू
रायपुर से दैतारी साहू की रिपोर्ट..
ग्राम रोहिना में अन्तर्राज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता 26 से, भिड़ेंगी कई टीमें,भानुप्रतापपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी भाग लेने मिला निमंत्रण….24को करेंगे कुच।
महासमुंद जिले में बसना ब्लाक के रोहिना में 26 जनवरी से 27 जनवरी तक 34 वा अन्तर्राज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। जिसमें प्रथम पुरस्कार 21 हजार एवं चैलेंज शील्ड द्वितीय पुरस्कार 15 हजार एवं चैलेंज शील्ड तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपये एवं चैलेंज शील्ड चतुर्थ पुरस्कार 5 हजार रुपये एवं चैलेंज शील्ड प्रदान किया जायेगा।अन्तर्राज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने भानुप्रतापपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है। यह प्रतियोगिता युवा आजाद समिति रोहिना द्वारा आयोजित किया जा रहा है।