रासेयो ने निकाला जनजागृति रैली..
बालोद–शासकीय महाविद्यालय गुरुर के रासेयो इकाई एवम् यूथ रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा गोद ग्राम कन्हारपुरी में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्राचार्य महोदय डॉ. जे. एल. बघेल के द्वारा रवानगी किया गया। रैली के माध्यम से स्वयं सेवकों ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के रोकथाम के उपाय तथा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के आवश्यक सावधानी की जानकारी प्रदान किए। सार्वजनिक स्थानों पर पांप्लेट चस्पा कर भी आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया । ग्राम पंचायत कन्हारपुरी के सरपंच श्रीमती भागा बाई साहू तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी इस अभियान में सहयोग प्रदान किया। महाविद्यालय में छात्र – छात्राओं के मध्य कोरोना जागरूकता हेतु निबंध लेखन, नारा लेखन, रंगोली, पोस्टर आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में रासेयो प्रभारी के. एल. रावटे, रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. वाय. के. धुर्वे, प्रो. हेमेंद्र चौधरी, विनोद साहू, उमेश यादव, खेमचंद, दिग्विजय, अनिल कुमार, टकेश्वर,सौरभ, ओंकार, हेम कुमार, रीतिका, निकेश्वरी,रेवती, लालिमा,इंद्राणी,वेणु, टिकेश्वरी, गरीमा, राकेश, गीतांजली रासेयो के स्वयं सेवक तथा यूथ रेड क्रॉस सोसायटी के स्वयं सेवकों का योगदान रहा।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट