नशा के चलते आय दिन पारिवारिक हिंशा , सड़क दुर्घटना से मौत का कारण शराब – रात्रे
ग्राम पंचायत जेंजरा में नवनिर्मित मुक्तिधाम लोकार्पण कार्यक्रम का किया गया आयोजन , पहुंचे जिला पंचायत सभापति मधुबाला रात्रे
पत्रकार – उरेन्द्र साहू गरियाबन्द
कोपरा | जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत जेंजरा में मंगलवार को नवनिर्मित मुक्तिधाम लोकार्पण कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्यअतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर थी , अध्यक्षता पुष्पा साहू जनपद पंचायत अध्यक्ष फिंगेश्वर थी , व विशिष्ट अतिथि रूपेश साहू कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष फिंगेश्वर , योगेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर था किंतु किन्ही कारण वश इनमें से कोई भी जनप्रतिनिधियों के आगमन ग्राम जेंजरा में नही हो पाया । कार्यक्रम में मधुबाला रात्रे जिला पंचायत सभापति , व चंद्रशेखर साहू जिला पंचायत सदस्य ने पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया । आयोजित कार्यक्रम में आसन्दी से सम्बोधित करते हुए मधुबाला रात्रे जिला पंचायत सभापति ने कहा कि गांव को स्वच्छ बनाने सरकार हर स्तर पर काम कर रही है जरूरत है हमे स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की । हमारे आस पास का वातावरण साफ सुथरा होगा तो निश्चित ही हम सभी स्वस्थ रहेगा । इसी तरह आज पूरा युवा वर्ग नशे की गत में डूबा जा रहा है । नशा के चलते ही आय दिन घरों में पारिवारिक हिंशा बढ़ते जा रहा है जो हमारे समाज के लिए उचित नही है । नशा के कारण ही आज सड़क दुर्घटना से अपनी जान गंवा दी रहे है । मधुबाला रात्रे के गांव वाले से अपील करते हुऐ कहा कि हमारा गांव नशा मुक्त हो इस दिशा में अपनी सहभागिता निभाये । आयोजित कार्यक्रम के द्वारा रात्रे ने कहा कि गांव में सीसी रोड निर्माण के लिए 10 दस लाख रुपये देने जिला पंचायत अध्यक्ष से अनुशंसा करेंगे ।
आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष भारत दिवान ने भी सम्बोधित करते हुये कहा कि कोई समाज बड़ा छोटा नही है हम सब एक है और आगे भी हम सब का भाई चारा हमेशा बना रहे । व समाज का विकास करे ।
कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने भी सम्बोधित करते हुऐ कहा कि समाज को स्वच्छ बनाना हमारे ही हांथो में है युवा चाहे तो बड़ी सी बड़ी समस्या का निराकरना कर सकता है । लेकिन आज नशे के लत में डूबा युवा पीढ़ी अपनी असल ताकत से अवगत नही हो पा रहे है । मैं चाहूंगा कि सभी युवा अगर नशा पत्ती करना छोड़ दे तो समाज दो दिनों में स्वच्छ हो जाएगा , आज जिस प्रकार ग्राम सुरक्षा समिति , महिला कमांडो को आगे आना पड़ रहा है । उसी तरह हमारे युवा भाई को बि आगे आना चाहिए ।
लोकार्पण कार्यक्रम के राजिम थाना प्रभारी विकास बघेल ने भी सम्बोधित किया । उक्त कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित ग्राम पंचायत जेंजरा सरपंच श्रीमती हीरामणि हुलास साहू , उपसरपंच देवनरायन साहू , जनपद सदस्य 24 से नीरा साहू , जनपद सदस्य विद्यातुलश साहू , पंचायत इंस्पेक्टर नूतन साहू , पूर्व जनपद सदस्य स्नेह लता साहू , पूर्व सरपंच धनमत साहू , पूर्व सरपंच कुलेस साहू , ग्राम सभा अध्यक्ष रवि ठाकुर , ग्राम सभा सचिव भोला साहू , श्यामसुंदर साहू , ग्राम सुरक्षा समिति , कमांडो समिति , स्वच्छता समिति , समस्त पंच व ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।