श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन , बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुगण
श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन , उमड़े श्रद्धालुगन , गीता का रसपान लिया भक्तजन
पत्रकार – उरेन्द्र साहू गरियाबन्द
गरियाबन्द / कोपरा | ग्राम रवेली में श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है । जिसमे कथा वाचक श्री ऋषिकेश महाराज जी द्वारा सविस्तार कथा का वर्णन किया जा रहा है । प्रथम दिवस सोमवार को कलश स्थापना , श्री गणेश पूजा कर गौकर्ण के भाई धुंधकारी की मोक्ष कथा पश्चात महाराज परीछित द्वारा कलयुग को चार प्रमुख स्थानों पर रहने की आज्ञा देते हुए मघ शाला , जुआ वैश्यालय और स्वर्ण के धातु में वास करने और गौ ब्राम्हणों साधु संतों एवं मानव जीवन न सताने का संकल्प कराया ।
वही दूसरे तीसरे दिवस पर भागवत महापुराण का महत्व पूण बातों को बताते हुए जीवन मे धन धर्म कामना के अलावा मोक्षदायनी कथा के रसपान कराया । और गीता ज्ञान सुना के लोगो को जीवन के सर को बताया । वही कथा श्रवण करने आस – पास के आस्था श्रोता बड़ी संख्या में महापुराण ज्ञान यज्ञ पर डुपकि करने पहुंचे । श्रीमद महापुराण ज्ञान यज्ञ में तीन परीछित बैठे है श्री निरंजन लाल साहू – जानकी बाई साहू , यादराम साहू – विमला बाई साहू , ज्ञानचंद साहू – गौयत्री साहू बाई , एवं समस्त साहू परिवार व ग्रामवासी रवेली के सहयोग से हुआ संपन ।