गांव गांव में कोरोना जांच शिविर का आयोजन लोगों में उत्साह

0
Spread the love

बालोद–विकास खंड गुरूर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे के निर्देशन व मार्गदर्शन में covid संक्रमण, नियंत्रण, बचाव एवम जन समुदाय में जागरूकता लाने निरन्तर आवश्यक कार्य योजना बनाकर जांच हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिनके लिए पंचायत प्रतिनिधियों, राजस्व विभाग के मैदानी अम्ला, महिला बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एवम् मितानिनों से सहयोग की अपील की गई है। जिनसे लोग प्रेरित होकर अपना COVID जांच हेतु बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की गई है जिनसे लोगो को प्रेरित कर अधिक से अधिक जांच किया जा सके। कहीं कहीं ग्राम पंचायत में आवश्यक सहयोग मिल रहा है, वहां के लोग अति उत्साहित थे ।यह उन पंचायत की बहुत बड़ी उपलब्धि है। शिविर हेतु आवश्यक कार्य योजना विकास खंड के स्वास्थ्य प्रयवेक्षको के आपसी समन्वय से विकास खंड में BETO के आर उर्वशा द्वारा बनाकर COVID जांच टीम व संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों को अवगत कराया जाता हैं। जहां कर्मचारी द्वारा जांच हेतु पूर्व से गांव में मुनादी, एवम् आवश्यक तैयारी कर शिविर को संपादित करते हैं। आज खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा बैठक आयोजित किया गया जिनके लिए सेक्टर सुपरवाइजरों को शिविर की आवश्यक तैयारी व कार्ययोजना पर चर्चा एवम् प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ग्रामीण चिकित्सा सहायकों को ए .टी. सी. सेंटर में लक्ष्य के अनुरूप सभी व्यक्तियों की जांच कराने और सैंपलिंग टीम को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत प्रगति लाने आवश्यक दिशा निर्देश किया गया।
खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपील किया गया कि कोरोना के संक्रमण नियंत्रण, एवम् बचाव हेतु सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क का उपयोग, हाथों को साबुन व पानी से नियमित धुलाई, एवम् समुदाय के लोगों को COVID जांच हेतु प्रेरित किया जावे।
उक्त बैठक में बी. पी. एम. श्री योगेश साहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संस्था प्रभारी के. के. सिन्हा, के. के. बंजारे, चंद्रिका देशमुख, सुनील देवांगन, महिला एवम् पुरुष सुपरवाइजर व सैंपल जांच के सभी सदस्य उपस्थित थे COVID जांच शिविर हेतु आगामी कार्य योजना
19.1.21_ दानीटोला, कोचेरा, धोबानपुरी,
20.1.21_ हितेकसा, खुंदनी,खेरवाही, ओझागहन। 21.1.2021बागतराई,surra, धनोरा,आनंदपुर।
22.1.21_ बडभूम, देवकोट, जेवरतला।
23.1.21 _उसरवारा, गुरूर, भरदा, कन्हारपुरी, जिनके लिए आवश्यक तैयारी व प्रसार प्रचार हेतु निर्देशित किया गया है।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed