मुड़तराई में भव्य शोभायात्रा के साथ भागवत कथा का हुआ आयोजन
मुड़तराई में भव्य शोभायात्रा के साथ भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
पत्रकार – उरेन्द्र साहू गरियाबन्द
गरियाबन्द | राजिम ध्रुव गोंड़ आदिवासी समाज राजिम परिक्षेत्र एवं ग्रामीण आदिवासी समाज मुड़तराई के तत्वाधान में माता श्रीमती स्व. सुकबती ध्रुव की स्मृति में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा के पूर्व ग्राम की सभी महिलाएं कलश लेकर आयोजन स्थल पर एकत्र हुईं।आयोजन स्थल से निकाली गई
शोभायात्रा देवी देवताओं के जयकारे के साथ गाँव के परिभ्रमण करते हुए पुनः अयोजन स्थल पहुँची।कलश यात्रा के दौरान भक्त महिलाएं कलश लेकर और भक्त पुरुष भागवत झंडे के साथ जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा के धर्मशाला पहुंचने पर मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की गई। इसके बाद देर शाम भागवत कथा का कार्यक्रम हुआ जिसमें भागवत कथावाचिका नंदिनी किशोरी द्वारा पहले दिवस गौकर्ण पूजा कर भागवत कथा के महत्व का प्रवचन दिया। पहले दिन कथा प्रवचन में कलयुगी संसार में भागवत प्रसंगों के महत्व से जीवन सफल करने के विचार दिए गए उन्होंने कहा कि भागवत कथा कराने एवं सुनने का बहुत बड़ा महत्व है।भागवत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की बात कही। इस दौरान आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज के संतुराम ध्रुव,अश्वनी ध्रुव उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तोरणलाल ध्रुव, सचिव राजेंद्र ध्रुव, सहसचिव रामाधर ध्रुव, अशवन ध्रुव, पीताम्बर ध्रुव, गैंदलाल ध्रुव,शत्रुघ्न ध्रुव,रोहित ध्रुव, छबि ध्रुव, सरपँच श्रीमती हीरामणि साहू,ग्राम समिति अध्यक्ष गीताराम वर्मा, पहल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हुलासराम साहू,पुरंदर वर्मा सहित ग्रामवासी,श्रद्धालुगण व राजिम परिक्षेत्र ध्रुव गोंड़ आदिवासी समाज के समाजजन उपस्थित रहे।