श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान में बढ़ चढ़कर सहयोग – चंद्रशेखर साहू

0
Spread the love

श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान में बढ़ चढ़कर सहयोग करें चंद्रशेखर साहू

पत्रकार – उरेन्द्र साहू गरियाबन्द

गरियाबन्द | राजिम ग्राम पंचायत श्यामनगर में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की गई जिसमें पूरे ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व कलश यात्रा निकालकर डीजे की धुन पर ग्राम पंचायत श्यामनगर व आश्रित ग्राम धुमा का भ्रमण करते हुए शीतला मंदिर प्रांगण के पास भव्य आरती उतारकर समापन किया गया। इस दौरान ग्रामवासियों में जगह जगह रामदूतों का स्वागत किया व भगवान राम की पूजा अर्चना की। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व आरएसएस के खंड व्यवस्था प्रमुख चंद्रशेखर साहू द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर बने इस काम में सभी का आर्थिक सहयाेग जरूरी है। श्री राम जन-जन के आस्था केंद्र है इसलिए जन-जन के सहयोग से मंदिर बने ऐसी संतों और महापुरुषों की संकल्पना है। इसी अंतर्गत निधि संग्रह की योजना बनी है ऐसी अपेक्षा है हिंदू समाज से कि सभी का सहयोग हो संपूर्ण सामर्थ्य अनुसार अधिकतम सहयोग करना सबका दायित्व हैं यह केवल मंदिर निर्माण का काम नहीं है बल्कि राष्ट्र निर्माण, जन जागरण और जनचेतना की संकल्पना पर आधारित पुनीत कार्य है।कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व भगवान राम के प्रतीकात्मक मूर्ति के समक्ष पुष्प हार, गुलाल व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत श्यामनगर के सरपँच दुर्गाछन्नू साहू ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए बताया वसुधैव कुटुंबकम और सर्वे भवंतु सुखिनः का हमारी संस्कृति की पहचान है।हमारा यह भाव है कि सभी सुखी रहें व मिलकर रहें। आपस मे किसी समाज के प्रति कोई वैमनस्यता न रखें। हमारे देश की संस्कृति तथा संस्कार पूरे विश्व में स्थापित है। उदाहरण के लिए इंडोनेशिया,जो मुसलमानों का सबसे बड़ा देश है वहां भी हर वर्ष राम लीलाएं होती हैं। इस दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष अन्नपूर्णा साहू,सरपंच प्रतिनिधि छन्नूलाल साहू,पवन साहू,जितेंद्र साहू,कोमल साहू,डायमंड साहू, किर्तन साहू,डॉ डि के डड़सेना,रिखी साहू,विक्रांत साहू विपिन साहू,यशवंत,ठाकुर राम वर्मा,बिरेन्द्र वर्मा,नेमीचंद वर्मा,तिहारू वर्मा,चितरंजन वर्मा,हरिशंकर निषाद,चुममन,सोमनाथ साहू,वेदराम निषाद,गोपाल साहू,रिकेश साहू,बिरेन्द्र साहू,सतीश साहू,मनीष साहू,मोहित साहू,जितेंद्र साहू,दशरथ साहू,सहित ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed