बारनवापारा परियोजना मण्डल के दैनिक भोगी कर्मचारियों ने नियमिति एवम स्थायीकरण की माँग की चर्चा हुई*

0
Spread the love

बारनवापारा परियोजना मण्डल के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ का बैठक संपन्न
महासमुंद। दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ प 548 का बैठक कोडार कार्डन में 17 जनवरी रविवार को आहूत किया गया। जिसमें नियमितीकरण एवम स्थायीकरण करने की माँग को लेकर चर्चा किया गया। जिसमें महासमुंद जिला के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी बैठक में शामिल हुये।सभी दैनिक वेतन भोगीयों सरकार के सुस्ती के प्रति चिंता जताया ,वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में दैनिक वेतन भोगी का नियमितीकरण करने संबंधी वादा किया है। कर्मचारीयों के लियें करेंगे कहां गया था। किन्तु ढाई साल बित जाने के बाद भी नियमितीकरण के संबंध में आज तक किसी प्रकार कार्यवाही नही किया गया है, नियमितीकरण करने हेतु समिती गठीत दो वर्ष पूर्व आदेश जारी किया गया था। किन्तुआज दिवस तक निर्णय नहीं लिया गया है, मंत्रीयों के पास जाने पर समिती बना दिया गया है, करके टालने का काम कर रहा है, किन्तु सामान्य प्रशासन विभाग में संघ के पदाधिकारीयों ने मिलकर जानकारी लिया तो पता चला कि, दो बार समिती बन चुकी है किन्तु समिती के द्वारा आज तक किसी भी प्रकार कि चर्चा नही हुआ है करके कहा गया।जिसमें बारनवापारा परियोजना मण्डन के अधयक्ष जनक लाल साहू, उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, सचिव डिहूराम साहू, कोषाध्यक्ष पूनमचंद साहू, कार्यकारणी सदस्य गोविंद प्रसाद कुर्रे, पवन साहू ,संदीप पांडेय, नेहरू विश्राम पटेल, माखन कड़िया, दीनदयाल यादव एवम समस्त वाहन चालक और समस्त दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी ने उपस्थिति दर्ज कराई।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी लक्ष्मीनारायन साहू ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed