जिला पंचायत की समान्य सभा बैठक में हुआ , जबर्दस्त हंगामा

0
Spread the love

पत्रकार – उरेन्द्र साहू गरियाबन्द

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक रही हंगामेदार, राजिम विधायक प्रतिनिधि के प्रश्नो से अधिकारियों मे मचा हड़कंप……

गरियाबन्द | जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक मे प्रथम पंचायत मंत्री और राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के प्रतिनिधी नरेंद्र देवांगन ने जिले के विकास के सम्बंध मे अनेक प्रश्न उठाए जिसमें प्रमुख रूप से सिंचाई विभाग मे हो रहे नहर लाईनिंग के कार्य जो श्यामनगर, सिंधोरी, देवरी, बरोंडा, कौंदकेरा लाईनिंग कार्य मे हो रहे व्यापक अनियमितता जिसमें घटिया स्तर कीं सामग्री का उपयोग करते हुए गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है। मुख्य ठेकेदार पेटी ठेकेदार को कार्य देकर अपना काम करा रहे है, और निर्धारित मापदंड के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है जिससे कार्य मे गुणवत्ता नहीं रहेगी।

इसी प्रकार कोविड 19 कोरोंना के सम्बन्ध में वर्तमान स्तिथि के बारे के स्वास्थ्य विभाग से पुरी जानकारी ली, बात उस समय गरमा गयी जब पुनः खेलगड़िया योजना की ख़रीदी की बात उठायी गयी। जब की पूर्व की बैठक मे शिकायत पश्चात जाँच समिति गठित कर जाँच पूर्ण कर ली गयी थी लेकिन दोषियों को बचाने के उद्देश्य से जाँच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया और इसके बदले एक नहीं जाँच समिति बनाकर मामले को दबाया गया है और अब तक दुबारा इसकी जाँच भी नहीं हुयी है, इससे व्यापक भ्रष्टाचार का अंदेशा है, यह मुद्दा पूर्व मे भी विधानसभा मे 3 विधायको ने उठाया था लेकिन इसे दिग्भ्रमित किया गया। इसी के साथ कूटेंना ग्राम मे लम्बे समय से पानी टंकी बनकर तैयार है और गुणवत्ताहीन कार्य होने से इसे चालु नहीं किया गया था जिसपर लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी के अधिकारी ने सुचित किया की उसे ठीक कर पानी सप्लाई सुरु कर दी गयी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मे फ़िंगेश्वर से कुंडेल सड़क मार्ग अत्यंत जर्जर हो चुका है और लगभग प्रतिदिन इस पर दुर्घटना होती है जबकि दुर्घटना मे मौतें भी हो चुकी है, चूँकि इस मार्ग पर धान से लदी भारी भरकम गाड़ियाँ दिनभर गुजरती है।

गरियाबंद जिले में पुनः झोलाछाप डाक्टरो की बाढ़ आने की शिकायत की गयी और इन पर रोक लगाने की माँग की गयी। अधिकतर झोलाछाप डाक्टर एलोपैथी का ज्ञान ना होने के बाद भी एलोपैथी का इलाज करते है जिससे क्षेत्र में मरीज़ों की जाने भी जा चुकी है परंतु प्रशासन मूकदर्शक बना सब देख रहा है।
बैठक समय के अभाव मे 5 बजे स्थगित कर दी गयी और सिर्फ़ पालन प्रतिवेदन पर ही चर्चा हुयी , कार्ययोजना पर चर्चा नहीं हो पायी। विधायक प्रतिनिधी ने जानकारी मे बताया की जो अधिकारी आज की बैठक मे उपस्थित नहीं हुए है उनके लिए निर्देश जारी किया गया है की 2-3 दिन के अंदर पुनः बैठक आयोजित कर बुलाया जाए। बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्षा स्मृति ठाकुर, सी ई ओ चंद्रकांत वर्मा, राजिम विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र देवांगन, विधायक डमरुंधर पुजारी, उपाध्यक्ष संजय नेताम, लोकेश्वरी नेताम, सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed