एसडीएम सुरज कुमार साहू ने लिया अनुविभाग स्तरीय समीक्षा बैठक- इतेश सोनी गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत के सभागार में आज शुक्रवार को सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का अनुविभाग स्तरीय समीक्षा बैठक मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुरज कुमार साहू ने लिया बैठक में विकासखण्ड एंव अनुभाग स्तर पर चल रहे शासकीय कार्यो व शासन की योजनाआंे के संबध में अधिकारियों से विभागवार समीक्षा किया गया। इस बैठक में राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वास्थ्य विभाग, क्रेडा, आरईएस, शिक्षा विभाग, वन विभाग सहित सभी विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में एसडीएम सुरज कुमार साहू ने सर्वप्रथम अंग्रेजी मीडियम स्कूल प्रारंभ करने एवं आवश्यक तैयारी हेतु बीईओ को निर्देशित किया गया। एसडीएम ने कहा कि शासन की मंशानुरूप प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जाना है स्कूल मे आवश्यक मरम्मत बालक बालिका हेतु पृथक शौचालय, साइंस लैब तथा पुस्तकालय की व्यवस्था की जाये एवं शिक्षकों को संलग्न करने, प्रतिनियुक्ति पर रखे जाने शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही पर समीक्षा किया गया। एसडीएम साहू ने आरईएस को अधूरे निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया तथा ऐसे ठेकेदार जो समय पर कार्य पूरा नहीं कर रहे हैं उन्हें बदलने एवं विभाग के कार्यों में तेजी लाने हेतु निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक में अनुविभागीय अधिकारी ने क्रेडा को भी अपने लक्ष्य की शीघ्र प्राप्ति हेतु काम करने निर्देशित किया गया। महिला एवं बल विकास विभाग को रेडी टू ईट की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्माणकर्ता समूहों के कार्यों को नियमित पर्यवेक्षण करने कहा गया साथ ही मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत जनसमुदाय को जोड़ने हेतु पहल करने के निर्देश दिए गए। खाद्य विभाग को आगामी माह के भंडारण हेतु समय पर सभी पीडीएस दुकानों से डीडी की राशि जमा करवाने, भंडारण सही समय पर किय जाने व माॅनीटिरिंग करने तथा पीडीएस दुकानों के समय पर एवं निरंतर खुला रखने हेतु निर्देशित किया गया। एसडीएम श्री साहू ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कि जा रही कोविड 19 के वेक्सिनेशन की तैयारियों की जानकारी लिया। वहीं एसडीएम सुरज कुमार साहू ने जनपद पंचायत के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यो, पीएम आवास निर्माण, मनरेगा के विभिन्न निर्माण कार्य पृथक से बैठक आयोजित कर समीक्षा किये जाने की बात कही है। बैठक के द्वितीय चरण में धान खरीदी केन्द्रों के प्रभारियों को केन्द्रों मे आवश्यक निगरानी रखने के निर्देश दिए गए साथ ही विक्रय करने आए प्रत्येक व्यक्ति के दस्तावेजों को जांचने, तौल को सही मात्रा में किए जाने, तौल पत्रक एवं खरीदी पर्ची सही समय पर कृषकों को दिए जाने निर्देश दिए गए। हल्का पटवारी को विक्रय हेतु शेष बचे कृषकों के उपज सत्यापन करने कहा गया ताकि किसी भी स्तर पर कृषकों के आलावा कोचिया या व्यापारी अनुचित लाभ ना उठा पाएं साथ ही हल्का पटवारियों को बी वन नक्सा खसरा डिजीटल करने हेतु 31 जनवरी तक का समय दिया गया है, लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की बात कही गई है । इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर नरसिंह धु्रव, नायाब तहसीलदार कृष्णमूर्ति दिवान, बीईओं आर.आर. सिंह, बीएमओं गजेन्द्र धु्रव, एडिशनल सीईओं दिनेश शाडिल्य, मनरेगा अधिकारी रमेश कंवर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सब इंजिनियर श्री धु्रव, वरिष्ठ कृषि अधिकारी भावेश शाडिल्य, भारत राम साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed