वेतन विसंगति को लेकर 23.1.21 को ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों ( टीका कर्मी) का एक दिवसीय प्रांत स्तरीय शांति पूर्वक ध्यान आकर्षण रैली व धरना प्रदर्शन

0
Spread the love

बालोद–विकास खंड गुरूर के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक स्वास्थ्य संयोजक संघ के प्रांतीय आह्वान पर अपनी वेतन विसंगति व अन्य ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के संबंध में शासन का ध्यानाकर्षण हेतु दिनांक 23.1.2021 को प्रांत स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व रैली हेतु सामूहिक अवकाश लेकर विकास खंड गुरूर के स्वास्थ्य संयोजक संघ के महिला एवम् पुरुष स्वास्थ्य संयोजक सेक्टर सुपरवाइजर, बी ई टी ओ शामिल होंगे, उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु कर्मचारियों द्वारा लगभग 20 वर्षों से शासन प्रशासन को पत्राचार किया जाता रहा। फिर भी अब तक निराकरण नहीं हो पाया। वर्ष 2018 में स्वास्थ्य संयोजक संघ के कर्मचारियों द्वारा वेतन विसंगति दूर करने हेतु 42 दिन का प्रांत स्तरीय अनिश्चित कालीन हड़ताल किया गया लेकिन शासन द्वारा आज तक वेतन विसंगति दूर करने पहल नहीं की गई वर्तमान सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में भी स्वास्थ्य के कर्मचारियों की वेतन बढ़ाने संबंधी विषयो को शामिल किया गया है जो आज पर्यन्त तक लंबित है
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको की समुदाय में उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर पद स्थापना होती है जो लगभग 3000से5000 की आबादी वाले क्षेत्र में रहकर शासन के 28 राष्ट्रीय कार्यक्रम व 14 योजनाएं संपादित करते है जैसे प्रसव ,जन्म पंजीयन, गर्भवती, साप्ताहिक टीकाकरण, पल्स पोलियों अभियान, मलेरिया नियंत्रण, क्षय नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन मुख्य मंत्री हॉट बाज़ार क्लीनिक, महामारी नियंत्रण कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम,अभी वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण, रोकथाम एवम् नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य संयोजक 24 घंटा बिना अवकाश लिए परिवार से अलग रहकर मानवीय सेवा में अपनी जिम्मदारियों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं जो सेवा भाव को दर्शाता है और यह किसी से छुपा नहीं है वर्तमान समय में समस्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक COVID 19 के समस्त गतिविधियों COVID जांच व प्रबंधन एवम् अन्य कार्य जोखिम के साथ संपादित कर रहे है जिनके लिए हमे अभी तक कोई जोख़िम भत्ता नहीं दिया गया और आगामी दिनों में होने वाले covid19 टीकाकरण हेतु पूरी तन्मयता के साथ जुटे हुए हैं जो मानवीय सेवा भाव को दर्शाता है।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed