विकास खंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला एवम् जागरूकता शिविर का आयोजन..
बालोद–विकास खंड गुरूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में आयुष विभाग द्वारा निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर प्रभारी डॉक्टर ऋषिकेश नेताम थे जिनके मुख्य अतिथि माननीय विधायक महोदया श्रीमति संगीता सिन्हा माननीय महोदया के कर कमलों द्वारा तेल चित्र पर द्वीप प्रज्जवलित कर शिविर का आगाज किया गया। उक्त अवसर पर पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष माननीय हलधर साहू जी, जनपद उपाध्यक्ष तोषण साहू जी, युवा कांग्रेस नेता सुमित राजपूत जी, तुलेश सिन्हा जी, उपस्थित थे। विधायक महोदया जी अपने उद्बोधन में आयुष मेला का उद्देश्य आयुष पद्यतियो को पुनर्जीवित कर सुदृढ करना जिससे समाज की स्वास्थ्य परिचर्चा में प्रमुख चिकित्सा पद्यती बन जाए एवम् आयुष औषधियों के गुणवत्ता मानक अपनाने एवम् औषधि संबंधी पौधों की पहचान कर उपयोगिता को बढ़ावा मिले। डॉक्टर ऋषि केस नेताम आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी बढ़भूम द्वारा बताया गया आयुर्वेद औषधियों में सभी प्रकार के रोगों को जड़ से खत्म करने की क्षमता है बिना चिकित्सक के परामर्श से दवाई नहीं लेना चाहिए कभी सही दवाई सेहत के लिए नुकसान कर सकता है आयुर्वेदिक दवाइयों के सेवन में खान पान संबंधी विषयो पर ध्यान देने की जरूरत होती है चिकित्सक द्वारा बताए गए नियमो का पालन करना। अतिआवश्यक है समय के साथ साथ लोगों के रहन सहन में बदलाव आ चुका है।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे द्वारा बताया गया कि बीमारियों के बचाव के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा अति आवश्यक है आयुर्वेद में उपचार के साथ साथ बचाव भी है एलोपैथी और आयुर्वेद के समावेश से बीमारियों का प्रभावी बचाव और निदान हो सकता है आयुर्वेद औषधियों में एंटीऑक्सीडेंट युक्त होते है वे पोषण की दृष्टि से उपयोगी है।
उक्त शिविर में सभी प्रकार के बीमारियों का निदान कर उपचार हेतु आयुर्वेदिक, होमियोपैथी, एवम् यूनानी पद्धति से दिया गया
सीएचसी गुरूर के श्रीमति नीतू भुआर्य द्वारा रक्त परीक्षण किया गया साथ ही साथ शिविर स्थल पर औषधी पौधों व जड़ी बूटियों की प्रदर्शनी लगाई गई थी मरीजों का कुल पंजीयन 373 पंजीयन कर 246 का आयुर्वेदिक व 72 का होमियोपैथी एवम् अन्य रोगों से संबंधित उपचार व परामर्श दिया गया। उक्त शिविर में डॉ एस. ओ .नशीने , जितेंद्र कामन्डे , सत्य प्रकाश टिकरिया , पवन नागरे , शैलेन्द्र कुमार स्वर्णकार , नेमा वर्मा चिकित्सा अधिकारी एवं श्री कमल कांत शर्मा , अरविंद ठाकुर , मनोज कुमार साहू , विष्णु प्रशाद सोनी , टेमन लाल साहू , श्रीमति चित्र रेखा साहू व श्री रोशन लाल चंद्राकर , श्रीमति किरन साहू , नीलकमल टंडन , बिरजु राम कुंजाम ,मनी राम चुरेन्द्र औषधालय सेवक का योगदान रहा ।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट