खेल में मान लें तो हार और ठान लें तो जीत सुनिश्चित : संजय नेताम

0
Spread the love

इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर -:देवभोग विकासखंड के ग्राम पंचायत गोहरापदर में एमडीजी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट मैच के समापन के मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा अतिथियों का जोशिला स्वागत किया गया। उन्होंने खिलाडियों को उत्साहवर्धन करते हुए विजेता टीम पीटापारा को 21000 रु.एवं उपविजेता टीम धारनीधौड़ा को 11000 रु. पुरूस्कृत किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि संजय नेताम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक जीत से ना कोई सिकंदर होता है और ना ही एक हार से कोई फकीर होता है। जो हारता है, वही जीतता है। खेल में हार-जीत लगा रहती है इसलिए घबराने की बात नहीं है। मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत है। हारने वाला तब रुकता है, जब वह थक जाता है और विजेता तब रुकता है, जब मंजिल पा जाता है।
असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष Nirakar Dongre ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती हैं। दोनों टीमों ने मैचे के दौरान अच्छा खेल का प्रदर्शन किया है।

जीवन में खेलों का बडा महत्व है। खेलों से लोगों के बीच आपसी भाई-चारे की भावना बढ़ती हैं एवं सौर्हादपूर्ण माहौल निर्मित होता है।


इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत गोहरापदर के सरपँच जादव राम नायक,विशेष अतिथि देवभोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र माँझी, निराकार डोंगरे जिला उपाध्यक्ष असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस, शशिन्द्र नेताम जनपद पंचायत सदस्य,चन्द्रध्वज मरकाम सरपँच सुकलीभांठा,जलधर नागेश सरपँच दरलीपारा,गोहरापदर उपसरपंच अल्तमस खान ,आयोजन समिति अध्यक्ष बामदेव नायक,यूथ कांग्रेस बिन्द्रानवागढ़ संयोजक तरुण नागेश,आईटी सेल अध्यक्ष नंदकुमार बघेल,एनएसयूआई अध्यक्ष महेश नागेश,युवा कांग्रेस से मनोज पांडे,प्रेम नागेश,तिरण नायक,तपेश्वर नागेश,आर के नागेश,मिथलेश तांडी,गिरधर नेताम,विनोद प्रधान, हेमचन्द ध्रुव,इमेश सोनवानी,शिशुपाल, ललित नागेश,हिरण मांझी,राहुल निर्मलकर,धन्नजय बिहारी,सहित बडी संख्या में ग्रामीणों एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजदू रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed