प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरूर को संजीवनी 108 की सौगात
बालोद–विकास खंड गुरूर के प्राथमिक केंद्र पुरूर को जय अम्बे एमरजेंसी सेवा समिति रायपुर द्वारा संजीवनी एक्सप्रेस 108 उपलब्ध कराई गई है, जिनका शुभारंभ आज विधि विधान से किया गया, अभी वर्तमान में प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र पलारी में एक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 संजीवनी 108 वाहन संचालित हो रही थी ,अब पुरूर प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र में एक संजीवनी वहां आ जाने से विकास खंड में कुल चार वाहन की सुविधा हो गई यह एक क्षेत्र वासियों के लिए खुशखबरी भरी संदेश है जिनका उपयोग आपात कालीन सेवाएं हेतु तत्काल 108 काल करने पर उपलब्ध हो जाती है, जन समुदाय के लिए एक जीवनदायिनी साबित होंगी।108 संजीवनी एक्सप्रेस संस्थाओं में चौबीस घंटा चौकन्ना रहती है ख़बर व लोकाशन मिलने पर तत्परता दिखाते हुए रवाना होकर संबंधित संस्था में मरीजों को भर्ती करते है और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराते हैं शुभारंभ के अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे,
पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री जितेंद्र यादव जी, सरपंच श्री मति सुकृता यादव, एवम् पंच गण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरूर के संस्था प्रभारी श्री के. के. सिन्हा, किशोर साहू, ताम्रध्वज साहू, व संस्था के समस्त स्टॉफ एवम् गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट