Covid 19 टीकाकरण हेतु पूर्वाभ्यास विकास खंड गुरूर

0
Spread the love

बालोद–विकास खंड गुरूर के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला प्रशासन के निर्देश पर विकास खंड गुरूर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे के मार्गदर्शन में खंड वि.प्र. अधिकारी के आर उर्वशा ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर योगेश साहू, एवम् संजय मेश्राम द्वारा COVID 19 टीकाकरण स्थल की आवश्यक तैयारी की गई, जो शासन द्वारा दिए गए दिशनिर्देश अनुरूप था जिनका उद्देश्य आगामी 16 जनवरी से शुरू होने वाले covid19 टीकाकरण कार्यक्रम के लिए पूर्वाभ्यास किया गया, हितग्राही के रुप में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित हुए जिनका पूर्व से कोविन पोर्टल में हितग्राही के रुप में अप डेट की गई थी एवम् संबंधितों के मोबाइल में टीकाकरण का समय स्थान की जानकारी एस एम एस से मिल गई थी जो हितग्राही के रूप में उक्त स्थल पर उपस्थित हुए तत्पश्चात् टीकाकरण कार्यक्रम जो शासन द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुरूप सफतापूर्वक संचालित किया गया जिनका सतत निगरानी व निर्देशन खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को आगामी दिनों में सुधार करने आवश्यक दिशा निर्देश किया गया पूर्वाभ्यास की गतिविधि व तैयारी की जायजा नोडल अधिकारी अभिषेक दीवान मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम, प्रियंका वर्मा डी पी एम, डॉ. संजीव ग्लेड एस ओ डी, डॉ. व्ही के गंजीर एपिडेमियोलॉजी, राजस्व विभाग गुरूर से अनुविभागीय अधिकारी अमेश श्रीवास्तव, तहसीलदार परमेश्वर मंडावी एवम् नितिन ठाकुर उपस्थित रहें। COVID 19 वैक्सीन कारगर एवम् असरकारी है जिनका किसी भी प्रकार से प्रतिकूल प्रभाव नहीं है टीकाकरण अलग अलग चरणों में की जाएगी प्रथम चरण में स्वास्थ्य सेवा प्रदाता समूह, उनके पश्चात 50 वर्ष से ऊपर व अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति को उक्त टीका की दो खुराक दी जाएगी तभी तभी टीकाकरण पूर्ण मानी जाएगी।
फिर भी संक्रमण नियंत्रण व बचाव हेतु सामाजिक दूरी मास्क का उपयोग, नियमित साबुन पानी से हाथों की धुलाई, यदि किसी किसी भी प्रकार के कोई स्वस्थ्य समस्या हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में निः शुल्क उपचार व परामर्श लेवें एवम् समुदाय में जन जागरूकता लाई जावे आज के उक्त आयोजन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी का विशेष योग दान रहा।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed