भूपेश सरकार जवाब दो. बारदाना की व्यवस्था करो. तीन दिनों मे भुगतान करो. की मांग के साथ भाजपा ने विधानसभा स्तरीय किया धरना प्रदर्शन..
बालोद.. राज्य सरकार की वादाखिलाफी, किसानों पर हो रहे अत्याचार व अन्याय, धान खरीदी की अव्यवस्था, बारदाने की व्यवस्था करने, तथा धान खरीदी कर भुगतान तीन दिनों के अंदर करने, 2 साल का बोनस देने संबंधी विभिन्न मांग के साथ भारतीय जनता पार्टी समूचे प्रदेश में विधान सभा स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया है । इसी क्रम में संजारी बालोद विधान सभा स्तरीय धरना प्रदर्शन में आज गुरूर रेस्ट हाऊस के सामने हुंकार भरी. बारदाने की कमी को लेकर भाजपा के दिग्गज नेताओ ने राज्य सरकार को कोसा. तो वहीं कुछ नेताओ ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना को असफल बताया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहन मांडवी. साँसद कांकेर लोक सभा.प्रीतम साहू पूर्व विधायक. पवन साहू. कौशल साहू रामसहाय साहू. ईशा प्रकाश साहू. उज्जवल साहू राजेश दीवान. हरि कृष्ण. मेहतर नेताम. सुशीला सेवक साहू. याद राम साहू. चिंता राम साहू. नारायण टेके. सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट