राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास समिति का ग्राम कनेरी में गठन

0
Spread the love

बालोद… अयोध्या में श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान पूरे देश में 15 जनवरी से एक साथ प्रारंभ हो रहा है
छत्तीसगढ़ भगवान श्री रामचंद्र जी का ननिहाल है शास्त्रों में भाचा दान -महादान कहा गया है इसे चरितार्थ करते हुए इस पुनीत कार्य के लिए गुरुर खंड के श्री राम भक्तों ने इस महाअभियान के लिए प्रत्येक ग्राम में राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास समिति का गठन किए जाने का निर्णय लिया है इसी तारतम्य में ग्राम कनेरी में राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास समिति का गठन किया गया
जिसमें श्री अश्वन साहू अभियान प्रमुख ,गैंदलाल सिन्हा अभियान सहप्रमुख ,हरी चंद साहू कोषाध्यक्ष, त्रिभुवन साहू ,किशुनराम , पुरुषोत्तम साहू देवेंद्र यादव, रामनाथ नागेश्वर मोती सिन्हा ,खेमलाल सिन्हा, संत कुमार साहू, चंद्रकांत सोनखुटिया ,द्वारिका यादव तेजराम पटेल ,चंदू राम एवं श्रीमती दिनेश्वरी सिन्हा सरपंच ममता नेताम ,दामिनी सिन्हा ,रोशनी सिन्हा ,रमोतीन साहू ,फूल कुवर सागर ,
सुलोचना यादव ,कनक पटेल का मनोनयन किया गया है|
श्री जनार्दन सिन्हा खंड संयोजक श्री रामेश्वर यादव रेखराम पटेल उपस्थित थे
खंड संयोजक श्री जनार्दन सिन्हा द्वारा निवेदन किया गया प्राचीन परंपरा के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र भगवान श्री राम मंदिर निर्माण हेतु समस्त समाज के सात्विक दान का आग्रह एवं सहयोग का आह्वान करता है महासागर पर सेतुबंध के समय गिलहरी की भांति इस पुनीत यज्ञ में यथाशक्ति योगदान कर पुण्य के भागी बने।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed