डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर, देवभोग में मनाया गया ऑनलाइन राष्ट्रीय युवा दिवस- इतेश सोनी गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी गरियाबंद। डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर, देवभोग में मनाया गया ऑनलाइन राष्ट्रीय युवा दिवस युग प्रवर्तक ,ओजस्वी विचारक, युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को 12 जनवरी को मनाया जाता हैं,

इस वर्ष 24 वे राष्ट्रीय युवा दिवस को संस्था के प्राचार्या श्रीमति सुमिता सिंह जी के मार्गदर्शन में एक्टविटी इंचार्ज श्री पी.एल.जायसवाल ने गूगल मीट के माध्यम से स्कूल के लगभग 100 से अधिक छात्रों को ऑनलाइन जोड़ कर स्वामी विवेकानंद जी के जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मे मनाया गया। स्कूल के छात्र -छात्रो नें बढ़- चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लिया ।

स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के उपलक्ष्य में (युवा महोत्सव) के रूप में ऑनलाइन ही अपने -अपने घरों से ही छात्र -छात्राओं ने सोलो-डान्स,सोलो-सांग, भागवत गीता श्लोक का भावार्थ सहित व्याख्यान किया गया। तथा कुछ छात्रों ने महान व्यक्तियो के पोषाक एवं उनके जैसे ही भाषण की सुंदर प्रस्तुति दी। प्राचार्या सिंह जी के द्वारा सर्वप्रथम दीपमज्योति प्रजवल्लित कर गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए बताया कि हमें अच्छे कर्म करते रहना चाहिए, स्वामी जी के विचार को बताया कि “पहले हर अच्छी बात का मजाक होता हैं,औऱ फ़िर विरोध होता हैं औऱ फिर अंत मे उसे स्वीकार लिया जाता हैं।” कड़ी मेहनत व लगन से हम सभी को लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए तभी हम जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाते हैं, साथ ही छात्रों को कहानी के माध्यम व स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपने जीवन मे अमल करने की सलाह दिए विवेकानंद की कथन को याद करते हुए – उठो जागों और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” छात्रों के द्वारा उत्कृष्ट कार्यक्रम देखकर संस्था प्रमुख सिंह मेडम ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रसंशा की व बताया कि यह शिक्षा सत्र 2020-21 की 9 नम्बर की ऑनलाइन एक्टविटी हैं। इस वर्ष सभी 9 एक्टविटी को ऑनलाइन ही आयोजन कराया गया हैं।

प्राचार्या, शिक्षक व सभी छात्रों ने कार्यक्रम के अंत मे एक साथ शान्ति पाठ करते हुए कार्यक्रम की समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed