राष्ट्रीय सेवा योजना अरमरी कला विद्यालय में हुई एक दिवसीय कार्यशाला..
बालोद.. राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय अरमरीकला जिला बालोद में दिनांक 09/01/21को दिन शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें कार्यक्रम अधिकारी श्री डी.एम.साहू सर जी के द्वारा दिए दिशा निर्देश के अनुसार शाला प्रांगण की साफ सफाई कर परियोजना कार्य संपन्न किया गया ।एवम आदरर्णीय सर जी के द्वारा सभी स्वयंसेवको को मास्क वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में पहुंचे विद्यालय के पूर्व स्वयंसेवक एवम शास.महा.अरमरीकला के स्वयमसेवक एवम यूनिट लीडर, डोमेन्द्र साहू एवम प्रताप सिंह सार्वा के द्वारा प्रेरणा गीत गाकर प्रेरणाभरी बातें एवं अपना अनुभव स्वयंसेवक को बताए ।।ततपश्चात विद्यालय के यूनिट लीडर दुर्गेश साहू जी ने बेच व डायरी का महत्व व उनकी पूरी जानकारी देते हुए आभार व्यक्त किया ।इस कार्यशाला में वामन ,स्वाति,सुमन ,पूजा ,कुसुम, दामिनी, वाकेश,मुकेश,डाली,रीतू,चंचल,दुर्गा राम,चुम्मन,मीरा,आरती,नोहर,राजेश,एवम सभी स्वयमसेवक का विशेष सहयोग एवं उपस्तिथि रहा।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट