मक्का खरीदी का आज टोकन काटकर किया गया शुभारंभ – इतेश सोनी गरियाबंद

0
Spread the love

1850 समर्थन मूल्य पर किसान बेच पायेंगें मक्का एसडीएम

इतेश सोनी गरियाबंद। मैनपुर:- आदिवासी विकासखंड मैनपुर के अंतर्गत सहकारी समितियों के उपार्जन केन्द्रों में मक्का खरीदी प्रारंभ हो गई है जिसका आज मंगलवार को टोकन काटकर शुभारंभ किया गया जहां शासन द्वारा निर्धारित 1850 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर किसानों से मक्का की खरीदी की जायेगी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर सुरज कुमार साहू ने बताया कि जिला कलेक्टर से मिले दिशा निर्देश अनुसार आज से मक्का खरीदी का शुभारंभ किया जा रहा है अब समितियों में धान के साथ साथ मक्का का भी टोकन किसानों द्वारा कटवाया जा रहा है उन्होने बताया कि धान खरीदी की शुरुवात में मक्का खरीदी हेतु टोकन जारी करने का मॉड्यूल सॉफ्टवेयर में ओपन नहीं हो पाया था, परन्तु कुछ सप्ताह पहले मॉड्यूल उपलब्ध हो जाने से अब कृषक आसानी से मक्का विक्रय कर पायेंगें सभी गावों मे इस संबंध में फिर से मुनादी करवाई जा रही है तथा ज्यादा से ज्यादा मात्रा मे पंजीकृत कृषकों को मक्का विक्रय हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि शासन ने मक्का न्यूनतम समर्थन मूल्य में क्रय करने की व्यवस्था बनाई है जिसमे सहकारी समितियों के उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 1850 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदी किया जायेगा। आज मंगलवार को मक्का खरीदी के लिये उपार्जन केन्द्र शोभा, गोहरापदर में किसानो से मक्का खरीदी हेतु टोकन काटा गया है इस दौरान केन्द्र प्रभारी भीेखम मरकाम, पटवारी वासुदेव करण मौर्य, पटवारी नरेश ध्रुव, नोडल अधिकारी नंदलाल देव, कृषक घांसीराम, सुकराम, प्रहलाद सहित किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed