राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वयं सेवकों का सम्मान
बालोद–शासकीय महाविद्यालय गुरुर में 12 जनवरी 2021 को विवेकानंद जी के 158 वीं जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विवेकानंद जी के पूजा अर्चना से शुभारंभ किया गया । छात्र – छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत एवम् प्रेरणा गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जे. एल. बघेल ने कहा कि विवेकानंद जी एक असाधारण प्रतिभा के व्यक्तित्व थे । भारतीय संस्कृति एवम् भारतीय सनातन धर्म को विश्व में प्रचार – प्रसार करने में उनका विशेष योगदान रहा है । राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी प्रो. के. एल. के द्वारा विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए छात्र – छात्राओं उनके मार्गों पर चलने एवम् नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने की बात कही । यूथ रेड क्रॉस सोसायटी के प्रभारी डॉ. वाय.के.धुर्वे ने विवेकानंद को युवाओं का रोल मॉडल बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने तथा भारतीय संस्कृति की प्रतिष्ठा को बनाये रखने की बात कही । प्रो. एल. हिरवानी के द्वारा शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में दिये उनके भाषण पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम के अवसर पर रक्तदान करने वाले स्वयं सेवकों एवम् सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले स्वयं सेवकों सौरभ कुमार, खिलेश्वर कुमार, टकेश्वर कुमार, ओंकार, प्रदीप कुमार, वेन कुमार का संस्था द्वारा सम्मान कर प्रोत्साहित किया गया । राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रितिका, संध्या, चांदनी, प्रकाश चंद, खेमचंद, हरीश कुमार, टिकेश्वरी, हेमा के द्वारा गीत एवम् भाषण प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का संचालन एन एस एस नायक खेमचंद द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल कुमार, वेणु, हेमकुमार , धनंजय, वीणा, रोशनी, गरिमा, गीतांजली प्रकाशचंद रासेयो के स्वयं सेवक तथा महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं का योगदान रहा।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट