जनपद पंचायत छुरा,मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रताड़ना , सरपंचों ने विधायक से की स्थान्तरण की मांग
पत्रकार – उरेन्द्र साहू गरियाबन्द
गरियाबंद जिले के जनपदं पंचायत छुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रुचि शर्मा द्वारा को दुरब्यहार व प्रताड़ित किया जा रहा है . . राजिम विधान सभा के विधायक को सरपंचों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को रुचि शर्मा को अन्य स्थानांतरण करने की मांग .
गरियाबन्द | छुरा जनपद के आदिवासी बहुमूल्य होने के साथ पेशा क्षेत्र के अंतर्गत आता है यहां सभी सरपंच आदिवासी हैं वर्तमान में छुरा में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी रुचि शर्मा द्वारा सरपंचों से दुर्व्यवहार किया जाता है इसलिए छुरा ब्लॉक के 74 सरपंचों ने नाराजगी जताई है और इनके कार्यशैली से सभी असंतुष्ट हैं जिसके चलते हैं मुख्य कार्य पालन अधिकारी के पास सरपंच लोग अपनी समस्या को लेकर जाते हैं तो उनके द्वारा सुना नहीं जाता एवं व्यस्तता का बहाना कर लिखित समस्या देकर चले जाओ बोल कर टाल दिया जाता है फिर दोबारा जाते हैं तो पुनः उसके द्वारा यही बोला जाता है लिखित में दो करके ऐसी स्थिति में हम लोगों को मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है जिनका संपूर्ण जवाबदेही मुख्य कार्य पालन अधिकारी का होता है जो कि एकदम से निष्क्रिय है वह मुख्य कार्यपालन अधिकारी रुचि शर्मा को समस्या को लेकर फोन किया जाता है तो फोन नहीं उठाया जाता और कहा जाता है कि मुझे फोन मत किया करो व महिला सरपंचों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है ढंग से व्यवहार नहीं किया जाता जिससे आदिवासी महिला सरपंचों में काफी नाराजगी है और निर्माण कार्य की मूल्यांकन में जानबूझकर देरी से मूल्यांकन कराया जाता है जबकि मूल्यांकन के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कई बार अवगत कराया जाता है जिसके चलते हैं सरपंच कर्ज के तले दबे हुए हैं मनरेगा के तहत चल रहे आंगनवाडी भवनकार्य व पी .डी.एस भवन चबूतरा निर्माण व बाजार क्लीनिक का भुगतान लंबे समय से लंबित है इस ओर मुख्य कार्य पालन अधिकारी का ध्यान नहीं इसके चलते अभिशरण राशि अप्राप्त है अन्य निर्माण कार्य जैसे सी सी रोड निर्माण की अंतिम किस्त की फाईल में साइन नहीं किया जाता और नगद राशि मांग की जाती है जिला पंचायत में 3% की मांग की जाती है तभी राशि जारी होती है इन सब से मुख्य कार्यपालन अधिकारी से छुरा के सभी सरपंचों परेशान है रुचि शर्मा को हटाने व अन्य स्थानांतरण करने की मांग राजिम विधानसभा विधायक अमित शुक्ला को लिखित आवेदन दिया गया है अब देखना होगा कि इस पर कारवाही होती है या नहीं ।