मड़ाई मेला ग्रामीण संस्कृति की पहचान व छत्तीसगढ़ी परम्परा का पर्व – चंद्रशेखर साहू
पत्रकार – उरेन्द्र साहू गरियाबन्द
मड़ई मेला ग्रामीण संस्कृति की पहचान व छत्तीसगढ़ी परम्परा का पर्व , राम – लखन के नाम से जाने , जाने वाले दिग्गज नेता रोहित साहू जिला सदस्य , चंद्रशेखर साहू जिला सदस्य गरियाबन्द पहुचे मेला देखने , राउत नाचा में उड़ी धूम
गरियाबन्द | राजिम क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम भैंसातरा में शनिवार को भव्य मड़ाई मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र क्रमांक दो के जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ,अध्यक्षता क्षेत्र क्रमांक तीन के जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, विशिष्ट अतिथि छबीला साहू जनपद सदस्य,सरपँच उमादेवी साहू,नेतराम साहू पुर्व सरपँच, पन्नालाल साहू पूर्व सरपँच, होमलाल साहू पूर्व
उपसरपंच,भाजयुमो नेता वीरेंद्र साहू,किशोर साहू,टीकम साहू,शेखर साहू,मोहित साहू एवं पंचायत इंस्पेक्टर नूतन साहू आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोहित साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि आपके समक्ष उपस्थित होना हमारा सौभाग्य है आप सबको मड़ाई मेला की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूँ और आप सबसे आह्वान करते हैं कि क्षेत्र का प्रतिनिधित्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों में होनी चाहिए, कोरोना के संक्रमणकाल में भी जिस प्रकार स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सेवाभावना का परिचय दिया लेकिन यहाँ के विधायक जिन्हें आप रिकॉर्ड मतों से जिताकर विधानसभा में भेजा है उन्हें आप सबकी सुध लेने का समय नहीं मिला और न ही किसी प्रकार की सेवा की, उनकी निष्क्रियता का दंश स्थानीय लोगों को झेलना पड़ रहा है।
आप सबका आशीर्वाद रहेगा तो आने वाले दौर में एक किसान का बेटा भी विधायक के पद को सुशोभित करेंगे।अध्यक्षता कर रहे चंद्रशेखर साहू ने कहा कि मड़ई मेला ग्रामीण संस्कृति की पहचान व छत्तीसगढ़ी परम्परा को शोभायमान कराने वाला पर्व है। जिसमें ग्रामीण अपने रिश्तेदारों, सगे संबंधियों को आमंत्रित कर व आसपास के ग्रामीण पहुंच एक दूसरे को बधाई देते हैं। इस पर्व के माध्यम से ग्रामीण ग्राम के देवी-देवताओं का पूजा अर्चना कर ग्राम में सुख-शांति, भाई-चारा, एकता, विकास हेतु एक मंच मे बैठकर खुशी का इजहार करते हैं। समस्त अतिथियों का ग्रामवासियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पारंपरिक राउत नाचा,दोहा व बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन उमेन्द्र साहू एवं आभार प्रदर्शन उपसरपंच इंदरमन साहू ने किया।