अपनी विफलता छुपाने केंद्र पर आरोप लगाना बंद करे राज्य सरकार..

0
Spread the love

बालोद–भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधानसभा स्तरीय बैठक गुरुर के स्थानीय भवन भाजपा कार्यालय में रखी गई थी प्रभारी के रूप में राकेश यादव जिला उपाध्यक्ष भाजपा बालोद और वक्ता के रूप में आदरणीय श्री प्रीतम साहू श्री पवन साहू जी उपस्थित हुए। यह बैठक कांग्रेस की किसानों के प्रति रवैया जो आज धान खरीदी में हो रही है उस बड़ी समस्याओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए आगामी 13 जनवरी 2021 को धरना प्रदर्शन के रूप में बड़ा आयोजन कराना है इस संदर्भ में बैठक आयोजित की गई है जिसमें प्रभारी ने बताया कि सरकार धान खरीदी में विफल है कांग्रेस चुनावी रणनीति के समय उन्होंने कहा था कि किसान एक एक दाना खरीदा जाएगा लेकिन आज स्थिति यह है धान का दाना तो छोड़ बारदाना खरीदने की भी स्थिति में सरकार नहीं और यह सभी परिस्थितियां किसानों को परेशान करने के लिए सरकार कर रही है इन सभी बातों को लेकर एक विशाल धरना प्रदर्शन की जाएगी जिसकी जानकारी प्रभारीगन बैठक में जानकारी प्रदान करेंगे। साथ में आदरणीय पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्यसमिति भाजपा श्री प्रीतम साहू जी ने इस विषय में अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार पूरी तरीके से विफल हो चुकी है और सरकार सिर्फ नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना बताकर के राज्य के पैसे को बर्बाद कर रही जबकि किसानों के धान खरीदी के लिए उनको आगामी तैयारी कर लेनी चाहिए थी लेकिन अपनी विफलता को छुपाने के लिए केंद्र सरकार के ऊपर समस्या को मढ़ देते हैं ऐसी बात प्रीतम जी ने रखा। आदरणीय विधानसभा प्रभारी वक्ता के रूप में श्री पवन साहू जी ने किसानों के हित में बात करते हुए आगामी जो धरना प्रदर्शन होगा उसे सफल कैसे बनाएं कैसे किसानों को धरना स्थल तक लाया जाए वास्तविक में देखने को मिल रहा है समस्या को कैस किसानों तक लाया जाए ताकि किसानों को सरकार की विफलता को बता सकें धान खरीदी में कोई भी तकलीफ ना हो इन सभी बातों को उन्होंने अपने वक्तव्य के माध्यम से की । साथ ही त्रिलोकी साहू जी भी उद्बोधन में कहा कि आज बेरोजगार परेशान हैं किसान परेशान है पहले बालोद एक शांत जिला था लेकिन आज बहुत सारी घटना जिले में भी घटित हो चुकी है जो कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है । साथ ही बैठक में स्वागत उद्बोधन गुरुर मंडल अध्यक्ष श्री कौशल साहू जी ने की। आज की बैठक में श्री राकेश यादव जी बैठक प्रभारी श्री प्रीतम साहू जी पूर्व विधायक श्री पवन साहू जी पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं भाजपा नेता श्री त्रिलोकी साहू, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला साहू जिला उपाध्यक्ष ,श्री वरिष्ठ नेता गुरुर के श्री नंदकिशोर शर्मा जी मंडल अध्यक्ष ग्रामीण श्री प्रेम साहू जी,शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर जी जिले के मंत्री श्री नरेश साहू जी श्री सुरेन्द्र देशमुख जी मंडल महामंत्री में श्री वीरेंद्र साहू जी दानेश्वर मिश्रा जी मेहत्तर नेताम जी,नरेंद्र सोनवानी,भुवन साहू,महामंत्री गुरुर,तेजराम साहू, पालक ठाकुर,यदोराम साहू,दुर्गानन्द साहू,ड्रा हरिकृष्ण गंजिर ,ईशाप्रकाश साहू, लखन लाल साहू, टुकेश्वर पाण्डेय,केशव राम ध्रुव, विकास साहू,संजय साहू, महिला मोर्चा में श्रीमती कुंती सिन्हा,श्रीमती चन्दलता साहू, श्रीमती अनुसुइया ध्रुव आदि सहित 100 से ज्यादा कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed