नवरंगपुर सीमा पर चार पहिया आवाजाही वाले सभी रास्तो पर पुलिस की तगड़ी निगरानी ,

0
Spread the love

उरेन्द्र साहू गरियाबन्द पत्रकार

गरियाबन्द | अमलिपदर पुलिस ने आज ओड़िसा के नबरंगपुर को जोड़ने वाली तेलनदी के तट पर 47 पैकेट धान जप्त किया है।थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि पानीगांव से लगभग 1 किमी दूरी पर तेल नदी का यह तट लगा हुआ है,जिसके दूसरे छोर में ओड़िसा का अनका बेड़ा ग्राम पड़ता है।यंही से ही पानिगाँव का किसान सुंदर यादव द्वारा धान लाकर नदी तट पर एकत्र किया गया था।सूचना मिलने पर आरक्षक रिजवान कुरैसी,हेमन्त गावड़े व दिनेश यादव ने पहूचे।किसान सुंदर यादव दो मज़दूरो के सहयोग ओड़िसा छोर में मौजूद तट से पैदल स्वयं पीठ में लादकर व सायकल सवार मजदुरो के सहारे धान एकत्र कर रहा था।जिसे जपत कर राजस्व विभाग के हवाले कर दिया गया है।

वाहन आवाजाही वाले रास्तो पर पुलिस की निगरानी-

सीमा पार से धान रोकने एसपी भोजराज पटेल ने अपने पूरे सिस्टम को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है,जो सीमा पर अलर्ट है।इस इलाके में बिरिघाट वे धुरूवापारा के पास दो चेक पोस्ट भी है,इसके अलावा लगातार अवैध धान परिवहन करने वाले चारपहिया वाहनों पर कार्यवाही हुई है।इसी वजह धान लाने वाले नई नई तरकीब से धान ला रहे है।दो माह पहले भी इसी तरह नदी से धान पार करते पुलिस ने पकड़ा था,पर इस बार सुन सान वाले घाट पर डंपिंग करना शुरू कर दिए थे ।

10 एकड़ जमीन मालिक ,मजदूरी को क्यो हुआ मजबूर-

सुंदर यादव के पास 10 एकड़ जमीन है,जिस पर अब तक 80 क्वीन्ट धान बेच दिया है।15 क्वीन्ट कि औसत दर से उसे 70 एकड़ की जुगत करना था।किसान ने बताया कि इस बार फसल आधा भी नही हुआ।उसने बताया कि वही नही 20 एकड़ रकबे का मालिक भी इसी तरह धान जुटाने में जुड़ा हुआ है।बताया की वाहन वाले तैयार नही हो रहे।नदी तट पर ओड़िसा वाले 1600 रुपये में लाकर दे रहे।मंडी तक पहूचाने 100 रुपये का खर्च है।यही धान 2500 रूप् में समर्थन मूल्य में बिक जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed