मैनपुर 2 में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन , पहुंचे T.I. वेदमती दरियो

0
Spread the love

उरेन्द्र साहू गरियाबन्द पत्रकार

गरियाबन्द | सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम मैनपुर-2 में क्रिकेट मैच का आयोजन पुलिस और जनता के मध्य दूरी हटाने पुलिस कप्तान की अनूठी पहल जनजागरण कार्यक्रम हेतु कोतवाली पुलिस सक्रिय लगातार क्षेत्र में किये जा रहे आयोजन में व्यापक संख्या में ग्रामीण जनमहिला सशक्तिकरण हेतु कोतवाली प्रभारी का विशेष प्रयास विवरण:- जनता और पुलिस के मध्य मधुर संबंध बनाए रखने के लिए जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के द्वारा अनूठी पहल की जा रही है, इसी प्रयास को सार्थक करने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। योजना के तहत ग्राम मैनपुर-2 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, ग्रामीणजन तब हतप्रद रह गए जब आयोजन में पहुंचे महिला टी.आई. बैटिंग करने मैदान में बल्ला लिए पहुंची, तथा महिला सरपंच ने बॉलिंग किया, निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा अपने उद्बोधन में ग्रामीणों को बताए कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का संचार होता है, खेल से आपसी मतभेद तथा दूरी मिटता है, साथ ही साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वास तथा अपराधों के रोकथाम से संबंध में जानकारी दी गयी। ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस के इस आयोजन से लोगों में काफी उत्साह देखा गया।


उक्त कार्यक्रम दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो, सउनि प्रहलाद ठाकुर, प्रधान आरक्षक डिगेश्वर साहू, आर. योगेश ठाकुर, महेंद्र चेलक रविशंकर सोनवानी, अवध पटेल, सोमनाथ दीवान, सतीस साहू, केवल नेताम के साथ साथ ग्राम पंचायत मैनपुर-2 के सरपंच, ग्राम पटेल, उपसरपंच, वार्ड पंच, सचिव, कोटवार सहित ग्राम मैनपुर-2, संबलपुर तथा कांटीदादर के ग्रामीणजन व्यापक संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed