खेल जीवन का एक महत्व अंग है , एकता का होता है विकास – संजय नेताम
पत्रकार – उरेन्द्र साहू गरियाबंद
गरियाबंद | ग्राम बुरजाबहाल में आयोजित शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर फाइनल मैच में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। फाइनल मुकाबला कांडेकेला व अमलीपदर के मध्य खेला गया जिसमें अमलीपदर की टीम विजयी रही। विजेता टीम अमलीपदर को प्रथम पुरस्कार के रूप में 21000 रुपये नगद व उपविजेता कांडेकेला की टीम को 11000 रुपये नगद सहित शील्ड व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस दौरान संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजय नेताम ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है इसे हमें खेल भावना से खेलनी चाहिए जिससे आपस में समरसता व भाईचारा बढ़ता है। हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु हैं, हार से विचलित नहीं होनी चाहिए बल्कि पहले की अपेक्षा अधिक मेहनत करनी चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष तपेश्वर राजपूत ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि सरपँच संघ के अध्यक्ष बलदेवराज ठाकुर ने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे,खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष नुरमती मांझी,गोहरापदर सरपंच हेमांदी बाई मांझी,उपसरपंच अल्तमस खान,वरिष्ठ नागरिक नीलाधर साहू, छबिलाल नागेश,कैलाश नागेश,मनोज पाड़े, देवानन्द राजपूत,मनोज पटेल,रघु मांझी,रेखलाल नागेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व प्रतिभागी टीम के खिलाड़ीगण उपस्थित रहे।