1 लाख का हार हुआ पार , राजिम भक्तिन माता जयंती में हुई चोरी
पत्रकार उरेन्द्र साहू गरियाबंद
गरियाबंद / राजिम |गरियाबंद जिले के राजिम नगरी में राजिम भक्तिन माता जयंती के उत्सव लेने भारी संख्या में लोग पहुंचे , बता दे कि भक्तिन माता राजिम की जयंती राजिम मेला ग्राउंड में रखा गया था , जिसमें छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी मुख्य अतिथिति के रूप में हुये शामिल , इसी दौरान मुख्यमंत्री जी के भाषण खत्म होने के बाद साहू समाज द्वारा सभी लोगो के लिए भंडारे , भोजनालय का भी सुविधा किया गया था , राजिम भक्तिन माता जयंती देखने ग्राम हरदी से लोगो आये थे । जो भोजन करने भंडारे में गये , भंडारे के ग्राउंड पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे । उसी दौरान अज्ञात चोर ने एक बुजुर्ग महिला के गले मे लगे सोने की हार को पार कर फरार हो गया । पीड़ित बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसने कुछ ही दिन पहले सोने की हार को खरीदा था । जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपया बताया । जैसे ही महिला को पता चला कि उसकी गले की हार को कोई खिंच कर ले गया , तो वह स्थिति पर ही बूढ़ी महिला बेहोस हो गयी । हौंस आने के बाद पीड़िता ने राजिम पुलिस को सूचना देने गयी परन्तु पीड़िता बूढ़ी महिला चलने की हालत पर नही थी , वही पास गरियाबंद सिटी कोतवाली थाना प्रभारी वेदमती दरियो पहुंची और उसने तुरन्त राजिम थाने फोन कर उस पीड़िता को राजिम बस स्टैंड के पास पेट्रोलिंग गाड़ी बुलाकर थाना रिपोर्ट दर्ज कराने भेजी ,आगे पुलिस जांच पर जुटी हुयी है ।