इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़ -) अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 128 बोरी अवैध धान जप्त

0
Spread the love

इतेश सोनी गरियाबंद । छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी जोरों शोरों से शुरू है इसी बीच धान तस्करी भी सामने आ रहे हैं जो अवैध धन की कालाबाजारी कर रहे हैं। बता दे ताजा मामला गरियाबंद का है जहां अमलीपदर थाना प्रभारी नवीन राजपूत समेत एएसआई संतराम साहू, रिजवान अहमद, हेमंत की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 128 बोरी अवैध धान जप्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तड़के 8 बजे ग्राम मूडगेलमाल में वाहन(cg04ly2106) में 128 पैकेट अवैध धान जब्त किया गया हैं। बता दें, ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने बताया धान अमलीपदर के विककी सिंधी के गोदाम से सुबह 5 बजे धान भरकर मूडगेलमाल मंडी में गूंथर माँझी के दबरीमुड़ा के पट्टे पर लाया गया लेकिन किसान द्वारा उसके चेक नही होना बताया गया वहीं कोई वैध दस्तावेज नहीं होने पर कार्यवाही की गई।

बता दें, धान की कालाबाजारी के तहत पुलिस लगातार सघन चेकिंग चला रही है और इसी दौरान वाहन की तलाशी के समय 128 बोरी धन प्राप्त हुआ जिसके कोई वैध दस्तावेज नहीं थे पुलिस ने कालाबाजारी करने जा रहे हैं इन तस्करियों को पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed