इंडिया रेडक्रॉस सोसायटी एवँ जिला प्रशासन ने कोरोना जागरुकता अभियान के दौरान साबुन एवं मास्क का किया वितरण…
बालोद…. कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडिया रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा बालोद, रेडक्रॉस सचिव श्री जे.पी. मेश्राम , कोरोना जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी अभिषेक दीवान सर , व जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल. ठाकुर सर के दिशा निर्देश में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा बालोद के द्वारा आज गुंडरदेही विकासखंड में मास्क और साबुन का वितरण किया गया। मास्क व साबुन का वितरण करते हुज लोगों को कोरोना से होने वाले लक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। मौसमी बीमारी और करोना में क्या अंतर होता है विस्तार पुर्वक जानकारी मधुमाला कौशल के द्वारा बताया गया।सुश्री लिली पुष्पा एक्का द्वारा हाथ धोने के तरीके बताए गये।आसपास के बस्तियों मे जाकर लोगों को संतुलित आहार लेने की जानकारी मीना भारद्वाज के द्वारा बताया गया। तथ सर्दी, जुकाम व बुखार होने पर तत्काल कोरोना का जांच कराने हेतु अपील की गई ।झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को साबुन और मास्क का वितरण कर इसके प्रयोग के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। ताकि लोग मास्क का उपयोग करते रहे और अपने मुंह और नाक को मांस से ढक कर रखें तथा साबुन से अपने हाथों की सफाई करते रहे क्योंकि कहां गया है 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी, कोरोना से बचने के लिए या सबसे कारगर उपाय है ।लोग जितना ज्यादा स्वच्छता अपनाएंगे, समाजिक दूरी का पालन करेंगे ,जिससे कोरोना लोगों से दूर रहेगा ।आज इस साबुन वितरण कार्यक्रम में ब्लॉक प्रभारी मधुमाला कौशल मीना भारद्वाज प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल सरेखा ,सुश्री लिलिपुष्पा एक्का व्याख्याता ईरा गुड़ा दीपक कुमार कुमारी साहू उपस्थित रहे।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट