धान परिवहन करते दो ट्राली को किया जब्त , अमलीपदर पुलिस की बड़ी कारवाही
पत्रकार – उरेन्द्र साहू गरियाबंद
गरियाबंद/अमलीपदर | गरियाबंद जिले के अमलीपदर पुलिस ने धान का परिवहन करते दो ट्रॉली धान को जब्त किया है, धान ले जा रहे किसान से धान के वैध दस्तावेज दिखाने कहा गया तो किसान ने किसी भी तरीके का दस्तावेज प्रस्तुत नही किया जिसके बाद पुलिस ने किसान के जवाब से असंतुष्ठता जाहिर करते हुए धान का पंचनामा कर जब्ती कार्यवाही कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है ।
जानकारी से असंतुष्ठ होते हुए स्थानीय पटवारी और थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के समक्ष ग्राम कांडेकेला में जब्ती की कार्यवाही की है, बहरहाल धान के वैध दस्तावेज नही मिलने से कई तरह के कयास लगाए जा रहे है, दरअसल ओडिशा की सीमा से नजदीक होने के चलते ओडिशा का धान होने की शंका जाहिर की जा रही है, क्योंकि ओडिशा में धान का मूल्य बहुत कम है, जिसके चलते अक्सर ओडिशा सीमा से धान छत्तीसगढ़ लाकर खपाने का प्रयास होता रहा है ।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है!