एटीएम फ्रॉड ठगी पर आधारित short film शातिर को जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन को सौंपा फिल्म निर्माता-निर्देशक ने कहा समाज को है इसकी ज्यादा जरूरत ज्यादा से ज्यादा हो प्रदर्शित पुलिस की अंजोर रथ में होगा फिल्म का प्रदर्शन…
दुनिया आधुनिकता की ओर जा रही है जहां अब सभी काम मशीनों के माध्यम से किए जा रहे हैं इसी कड़ी में पेमेंट ऑप्शन भी ऑनलाइन हो चुका है इसके बाद ऑनलाइन ठगी के cases बढ़ने लगे हैं जहां शातिर अपनी शातिर आना हरकतों से ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते हैं और आपकी हमारी खून पसीने की कमाई को शातिर लुटेरे बड़े ही आसानी से लूट लेते हैं इसे देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा लगातार प्रचारित कर जागरूकता का कार्य किया जा रहा है वही धमतरी के एक बैंक मैनेजर ने समाज में जागरूकता के लिए अपना अनोखा योगदान देकर इन्हीं विषयों पर केंद्रित एक शार्ट फिल्म शातिर का निर्माण किया और उसे जनहित के लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन को बतौर उपहार दिया और इसका फायदा आम जनता को मिलेगा जहां पुलिस प्रशासन इस फिल्म का प्रदर्शन अंजोर th के माध्यम से जन जागरूकता को एक नई दिशा देंगे जहां ऐसे फिल्म निर्माण पर कलेक्टर जेपी मौर्य ने फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों के साथ-साथ प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को बधाई दी क्योंकि सभी कलाकार और प्रड्यूसर director सहित टेक्नीशियन सभी धमतरी वासी हैं और उन्होंने पूरी मेहनत और ईमानदारी से इस फिल्म का निर्माण किया जहां उनके सहयोग के लिए पुलिस अधीक्षक बी पी राज भानू ने सभी का आभार व्यक्त किया और खुलकर तारीफ की