अमलीपदर ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर भारी विरोध , जिम्मेदार नेताओ का फूंका पुतला

0
Spread the love

( पत्रकार उरेन्द्र साहू गरियाबंद )

गरियाबंद | युवा नेताओ ने गोहरापदर चौक में विरोध प्रदर्शन कर जिम्मेदार नेताओ का पुतला फूंका।

विरोध कर रहे कार्यकर्ताओ का आरोप है कि,स्थानिय वरिष्ठ नेताओं के राय को नजरअंदाज कर प्राथमिक सदस्य जिन्हें नही मिला,ऐसे सख्स को ब्लॉक अध्यक्ष बना दिया गया।

मैनपुर । गरियाबंद जिले के अमलीपदर गोहरापदर में ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर घमासान शुरू हो गया है।यंहा ललिता यादव को ब्लॉक अध्यक्ष बनाये जाने के बाद विरोध में कार्यकर्ता लामबद्ध होकर जगह जगह विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए है।आज गोहरापदर के मुख्य चार चौक में यूँवा कांग्रेस के नेता व 70 से 80 कार्यकर्ता एकत्र होकर यह प्रर्दशन किया है l राजिम विधायक अमितेश शुक्ल व सयुकत महामंत्री प्रदेश कांग्रेस छ.ग. विनोद तिवारी जैसे बड़े नेताओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी व पुतला दहन किया । साथ ही उन्होने कांग्रेस पार्टी सहित मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, मोहन मरकाम, टी एस सिहदेव का जयकारा भी लगाया l यूँकाईयो ने कहा कि अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर 4 माह पहले ही ब्लॉक के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने मिल कर यह तय कर दिया था कि,ललिता यादव को अध्यक्ष नही बनाया जाना है,

क्योकि उन्हें प्राथमिक सदस्यता भी हासिल नही है और कभी पार्टी के मीटिंग ,धरना प्रदर्शन या अन्य कार्यक्रमो में नही आई है।लेकिन वरिष्ठ नेताओं के रायसुमारी को दरकिनार कर ललिता को अध्यक्ष बना दिया गया।इससे बड़े व वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की भावनाएं आहत हुई है।ब्लॉक संगठन इससे मजबूत नही होगा,बिखर जाएगा।नेताओ ने कहा कि जल्द ही प्रतिनिधि मंडल राजधानी जाकर संगठन के जिम्मेदार पद पर हुई नियुक्ति में ऊपर के नेताओ को गुमराह कर,कमान सौपा गया है,उसकी सच्चाई बताई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed