ग्राम पंचायत सिर्रीखुर्दा में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ा रही धज्जियां

0
Spread the love

ग्राम पंचायत सिर्रीखुर्दा में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ा रही हैं धज्जियां

पत्रकार – उरेन्द्र साहू गरियाबंद / फिंगेश्वर | तहसील मुख्यालय राजिम से लगभग 25 से 30 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सिर्रीखुर्द में आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ , लगातार अलग-अलग समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बावजूद आज तक किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं हुई हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबसे बड़ी

महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत खरबों रुपए खर्च कर स्वच्छता अभियान चलाकर आम जनता को मुलभुत सुविधा के साथ विकास की ओर अग्रसर करने खरबों रुपए शासन ख़र्च कर रहे हैं ताकि हमारे देश विकास की ओर अग्रसर हो सके एवं आम जनता को कोई समस्या न हो कोई बिमारी न फैले आम जनता स्वस्थ रहे यह बताने की जरूरत नहीं है कि वर्तमान समय में कोविड 19 किस प्रकार हमारे देश को बर्बाद किया है । आम जनता को कितना नुकसान हुआ परन्तु फिगेंश्वर विकास खण्ड के ग्राम सिर्री खुर्द में स्वच्छ भारत मिशन का खुल्लम खुल्ला धज्जियां उड़ाया जा रहा है जानबूझकर गली गली में गंदा पानी जुठन, नहाकर साबून युक्त पानी , बर्तन मांज कर गंदा पानी को सुबह शाम गली में अनावश्यक रूप से पानी को बहा रहे हैं जबकि सभी के यहां पानी को खपत करने सोखता , के लिए जगह (बाड़ी) है फिर भी मोहल्ले वालों को परेशान करने की नियत से गंदा पानी गली में बहा रहे हैं मोहल्ला वासी इस गंदगी को लेकर काफी परेशान हैं हमेशा पानी बहाने से जगह-जगह पर पानी जमा होने से गंदगी फैल रहे और पानी जमा होने से बिच्छलन हो गया है गंभीर बिमारी फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता लोग अक्सर इसी बिछलन की वजह से मोटरसाइकिल सवार पैदल चलने वाले लोग जमीन पर गिरना आम बात है पानी बहाने वाले व्यक्ति को पानी बहाने से मना किया जाता है तो गाली गलौज के साथ झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं


अगर समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो निश्चित ही आने वाले दिनों में गांव वालों को गंभीर बिमारी का शिकार होना निश्चित है कुछ गांव वाले ने बताया कि पानी बहाने को मना करने पर वे लोग गाली गलौज में उतर जाते हैं । गांव वालों के समस्या को सुनने वाले नहीं हैं गांव वालों ने मिडिया के माध्यम से जिला प्रशासन खासकर कलेक्टर साहब से मीडिया के माध्यम से काफी उम्मीदें बनाए हैं कि मिडिया में सामने आने के बाद मामला को गंभीरता से लेंगे पानी बहाने वाले लोगों के उपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed