लकड़ी चोरी के आरोपी को किया गया गिरफ्तार मामला बालोद जिले से…. वन विभाग के अंतर्गत
बालोद…. चोरी के फरार आरोपीगण की हुई गिरफ्तारी।
थाना गुण्डरदेही ग्राम सिकोसा बास डिपो से लकड़ी सहित ट्रेक्टर चोरी का मामला। घटना दिनांक 27.04.2019 की है। ग्राम सिकोसा के बांस डिपो से दिनांक 26.04.2019 को सहायक परिक्षेत्र अधिकारी के0के0 मिश्रा एवं वनरक्षक भूषण लाल द्वारा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान एक न्यू हालैण्ड ट्रेक्टर में कहुआ जलाऊ लकड़ी चार चट्टा अवैध परिवहन करते पकड़ा गया, जिसे वन विभाग के शासकीय डिपो सिकोसा में खड़ा किया गया था। किसी अज्ञात चोर द्वारा उक्त वाहन की चोरी कर लिया गया था। थाना गुण्डरदेही में वन विभाग की रिपोर्ट पर चोरी का मुकदमा पंजीबद्ध कर आरोपी गजेंद्र चंद्राकर ऊर्फ लाल पिता रेवारा चंद्राकर उम्र 27 वर्ष एवं ओमप्रकाश साहू ऊर्फ भोलू पिता गैंदलाल साहू उम्र 36 वर्ष साकिनान औरी थाना रानीतराई जिला दुर्ग की गिरफ्तारी की गई थी। दो आरोपी घटना कर घटना दिनांक से फरार थे, जिनकी लगातार पता तलाश की जा रही थी। नानू ऊर्फ खोमलाल साहू पिता स्व0 गैंदलाल साहू उम्र 23 वर्ष एवं पुष्पेद्र चंद्राकर पिता चैनसिंग चंद्राकर उम्र 45 वर्ष साकिनान औरी थाना रानीतराई को गुण्डरदेही पुलिस द्वारा कुकदा कुम्हारी से पकड़कर गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।
नाम आरोपी –
01- नानू ऊर्फ खोमलाल साहू पिता स्व0 गैंदलाल साहू उम्र 23 वर्ष साकिन औरी थाना रानीतराई
02- पुष्पेद्र चंद्राकर पिता चैनसिंग चंद्राकर उम्र 45 वर्ष साकिन औरी थाना रानीतराई, जिला दुर्ग।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट