हादसे को लेकर उप पुलिस अधीक्षक ने चिन्हित कर दिया दिशा निर्देश..
बालोद.. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा
यातायात प्रभारी के साथ किया सड़क निरीक्षण।
दुर्घटनाजन्य स्थानों को किया गया चिन्हाकित।
जिला बालोद अंतर्गत स्थित पर्यटन/धार्मिक स्थलों में आवागमन के दौरान हो
रहे सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर दिनांक 04.01.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
बालोद श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दौलत
राम पोर्ते एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री रामसत्तु सिन्हा के द्वारा मुख्यालय बालोद
से घोठिया चौक (एन.एच. 930) से रानीमाई मंदिर और रानीमाई मंदिर से सियादेवी
मंदिर तक तथा सियादेवी मंदिर से नारागांव-बरही-सांकरा (एन.एच.930) तक सड़क
का बारीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुर्घटनाजन्य स्थानों-
(1) घोठिया तिराहा (2) तालगांव रोड़ मंदिर के पास (3) फॉरेस्ट नर्सरी के पास
(4) तालगांव बेरियर के आगे (5) रानीमाई मंदिर के पहले मोड़ (6) रानीमाई से
सियादेवी मंदिर जाने वाले मोड़ (7) नारागांव से बरही जाने वाले मार्ग (8) नारागांव
मंदिर तिराहा (9) नारागांव बस्ती जाने वाले मोड़ (10) बरही तालाब मोड़
(11) सांकरा से सियादेवी मोड़ तिराहा को चिन्हांकित किया गया है। जहां
आवश्यकतानुसार संकेतक बोर्ड, रिफ्लेक्टर, गति अवरोधक, सड़क सुरक्षा कार्य कराया
जाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सार्थक पहल की जा रही है।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट