एन एस एस स्वयं सेवक ने किया 13 वीं बार रक्तदान…
बालोद–शासकीय महाविद्यालय गुरुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सौरभ कुमार ने 13वीं बार रक्तदान कर मानवता का परिचय दीया है । महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को रक्तदान का महत्व बता कर रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाता है। सौरभ कुमार ने कहा कि रक्तदान करते हुए मुझे खुशी हो रही है अब तक मैं 13 वीं बार रक्तदान कर चुका हूं । जरूरतमंद लोगों के लिए मैं रक्त देने के लिए सदैव तैयार रहता हूं तथा दूसरों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करता हूं । महाविद्यालय के छात्र संजय कुमार, चंद्रशेखर, टकेश्वर, ओंकार, महेश्वर,गौतम कुमार, वीणा, अविनाश कुमार, ओमेंद्र कुमार ने भी रक्तदान कर अपनी मानवता का परिचय दिया है। सौरभ एवं रक्तदान करने वाले अन्य छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.एल. बघेल ,राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रो. के. एल. रावटे, यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी प्रभारी डॉ. वॉय. के. धुर्वे, प्रो. एल. हिरवानी, प्रो.एस. जोशी, डी. के. सोनी अनीशा परदेसी सविता गीलहरें, हेमेंद्र चौधरी, विनोद साहू, राजन सिंह, भुवन धुर्वे एवं एनएसएस के स्वयं सेवकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट