ओड़िसा सीमा क्षेत्रो का एसडीएम सुरज साहू ने किया औचक निरीक्षण एक व्यक्ति से 190 बोरा धान किया जब्त- इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़
इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर:- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर सुरज कुमार साहू आज सोमवार को राजस्व टीम के साथ ओड़िसा सीमावर्ती क्षेत्र में औचक दबिश देते हुए एक ग्रामीण से 190 बोरा धान जब्त किया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर के दिशा निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा लगातार अवैध धान परिवहन के खिलाफ छापेमार कार्यवाही कर रही है जिससे अवैध धान परिवहन करने वालो मे हड़कंप मचा हुआ है और सीमावर्ती क्षेत्रो में अवैध धान परिवहन की जानकारी देने एसडीएम लोगो से अपील कर रहे है। अवैध धान भंडारण एवं परिवहन की शिकायत पर एसडीएम के निर्देश पर विभागीय अमला लगातार दबिश दे रहे है अवैध परिवहन भण्डारण पर अबतक सात प्रकरण बनाया गया है और विभाग द्वारा कार्यवाही भी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार धान के अवैध भंडारण के खिलाफ मिली शिकायत के बाद आज सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरज कुमार साहू, तहसीलदार कृष्णमूर्ति दिवान मंडी निरीक्षक, हल्का पटवारी हेमेन्द्र सिन्हा के साथ दबिश देते हुए ओडिशा सीमा मे स्थित ग्राम मटिया में एक व्यक्ति के पास से 190 बोरा भण्डारित धान को जब्त किया है जिसकी वैध कागजात संबंधित के पास नही था एवं एक छोटी डायरी प्राप्त हुई है जिसमे ओडिशा का लेनदेन लिखा हुआ है और बोरों का वजन लिखा है, जिससे यह संदेह उत्पन्न होता है कि संबंधित व्यक्ति सोमनाथ ने यह धान ओडिसा से क्रय किया है। राजस्व विभाग द्वारा जब्त धान को पड़ोस के ही एक व्यक्ति की अभिरक्षा में रखवाया गया। एसडीएम सुरज कुमार साहू ने बताया कि आज सूचना पर ओड़िसा सीमा में राजस्व विभाग द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जहां दो व्यक्ति के पास से 190 बोरा धान भंडारित कर रखा गया था जिसका वैध कागजात संबंधितो द्वारा नही दिये पर जब्ती की कार्यवाही किया गया है अवैध धान परिवहन व भण्डारण पर लगातार राजस्व विभाग मुस्तैद है और आगे भी कार्यवाही जारी रहेगा।