एक दिवसीय जिलास्तरीय बॉलीबॉल का हुआ आयोजन, क्षेत्र के सभी टीमो ने लिया भाग
एक दिवसीय जिलास्तरीय बॉलीबॉल का किया आयोजन
पत्रकार – उरेन्द्र साहू गरियाबंद | ग्राम कसेरुडीह में एक दिवसीय जिलास्तरीय बॉलीबॉल का कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमे गरियाबंद अंचल के सभी क्षेत्र के टीमो ने भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया , मैच का प्रारंभ श्री रामचंद जी की छ्यां प्रति की पूजा अर्चना कर आरंभ किया गया । पहला मैं छुरा और पांडुका के बीच खेला गया , जिसमे छुरा की टीम ने जबर्दस्त जीत हासिल किया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जनपद पंचायत फिंगेश्वर उपाध्यक्ष योगेश साहू , अध्यक्षता कर रहे थे खेमिन लोखनाथ साहू सरपंच ग्राम पंचायत सहसपुर , जनपद सदस्य मालती साहू जनपद सदस्य दीपक साहू , तिजम साहू , व पूरे ग्रामीणो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । योगेश साहू ने कहा की इस प्रकार का आयोजन होना चाहिए ताकि हमारे युवा साथी आगे बढ़ सके और हमारे गांव शहर के नाम रौशन करे । साहू जी ने कहा कि हर सभव सहयोग मेरे तरफ से रहेगा ।
इस आयोजन में 18 टीमो ने भाग लिया । पहला सेमीफाइनल मैच बारुका और गरियाबंद के बीच खेला गया । जिसमे गरियाबंद की टीम ने बाजी मारी और दूसरा सेमीफाइनल मैच रानीपरतेवा और सरगी के बीच खेला गया जिसमें रानीपरतेवा ने जीत हासिल किया । फाइनल मुकाबला गरियाबंद और रानीपरतेवा के बीच तीन सेटों में 25 पॉइंट का खेला गया । जिसमे गरियाबंद अपनी शानदार खेल दिखाते हुये दोनों सेटों में बाजी मार कर फ़ाइनल मुकाबला अपने नाम किया ।
पुरस्कार वितरण क्षेत्र मालगुजार श्री रघुबा महाडिक के सुपुत्र इंदरजीत महाडिक द्वारा विजेता टीम गरियाबंद को भेंट किया और महाडिक जी ने कहा कि हारने वाले टीम को निरंतर प्रयास करने की जरूरत है हम हारेंगे तभी आगे बढ़ेंगे । जय श्री राम बॉलीबॉल क्लब कसेरुडीह द्वारा यह आयोजन किया गया ।