बालोद पुलिस ने अपहरण के आरोपी को 10 घंटे मे धर दबोचा..आरोपी रेलवे कर्मचारी निकला…

0
Spread the love

बालोद.. बालोद पुलिस द्वारा 08 साल 06 माह की नाबालिक बालिका का अपहरण कर ले गये
आरोपी सहित नाबालिक को 10 घंटे में किया गया सुरक्षित बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए रात्रि में 04
अलग-अलग विशेष टीम गठित कर किया गया रवाना।
विशेष टीम द्वारा रात भर देहान जंगल, बालोद डेम आउटर और कई गांव में की गई
सघन सर्चिग।
रेलवे में नौकरी करता है आरोपी ।

दिनांक 02.01.2021 को रात्रि 21:00 बजे थाना बालोद पुलिस को सूचना मिला कि
मरार पारा बालोद निवासी प्रार्थी परदेशी साहू पिता बुधारू राम साहू सा. मरार पारा बालोद की 08 साल
06 माह की नाबालिग बालिका को धरमदास महीपाल निवासी रेलवे कॉलोनी बालोद को जबरदस्ती उठाकर
अपने बाईक में अपहरण कर ले गया जिसकी शिकायत पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 03/2021,
धारा -363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया, उक्त सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री
जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर पोर्ते के द्वारा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी
श्री दिनेश सिन्हा, डीएसपी श्री प्रशांतसिंह पैकरा, थाना प्रभारी बालोद श्री जी.एस.ठाकुर, निरीक्षक श्री
कुमार गौरव साहू ,निरीक्षक श्री रोहित मालेकर, निरीक्षक श्रीमति पदमा जगत एवं थाना व सायबर सेल
स्टाफ की अलग-अलग 04 टीम गठित कर नाबालिक बालिका एवं आरोपी के पतासाजी हेतु रवाना किया
गया ।
उक्त टीम द्वारा नाबालिक बालिका एवं आरोपी के द्वारा रोशन नगर रानीतराई गांव की ओर
ले जाने की सूचना पर उपरोक्त ग्राम एवं बालोद डेम, दैहान जंगल से दल्ली राजहरा रोड के आउटर में
जाकर सभी सुनसान क्षेत्रों में, जंगल में सघन सचिंग किया गया अन्य माध्यम से जानकारी प्राप्त कर
आरोपी के सहयोगी, रिश्तेदारों के घर रात में दबिश दिया गया। आरोपी धरमदास महीपाल द्वारा अपने
मोबाईल को बंद कर फरार हो गया था। टीम द्वारा लगातार प्रयास एवं मेहनत कर प्रकरण के आरोपी
धरमदास महीपाल को प्रकरण में प्रयुक्त उसके मोटर सायकल समेत प्रातः गिरफ्तार कर उसके पास से
नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया गया।
इस अपहरण के प्रकरण को सुलझाने व आरोपी की गिरफ्तारी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री
जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दौलत राम पोर्ते के निर्देशन में उप
पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा के पर्यवेक्षण में डीएसपी श्री प्रशांतसिंह पैकरा, थाना प्रभारी बालोद
निरीक्षक श्री गैंदसिंह ठाकुर, निरीक्षक श्री कुमार गौरव साहू, निरीक्षक श्री रोहित मालेकर, निरीक्षक
श्रीमति पदमा जगत, उप निरीक्षक श्री यामन देवांगन, उप निरीक्षक श्री शिशिर पाण्डेय, सउनि कांताराम,
सउनि आत्माराम धनेलिया, सउनि बिजू डेनियल, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र,
आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक संदीप यादव एवं थाना बालोद के आरक्षक
कन्हैया कुंजाम व थाना आजाक के आरक्षक आकाश दुबे की सराहनीय भूमिका रही है।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed