दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ जिला गरियाबंद की मैनपुर में हुई बैठक | जल्द नियमितीकरण किये जाने शासन से किये है मांग |
दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ जिला गरियाबंद की मैनपुर में हुई बैठक | जल्द नियमितीकरण किये जाने शासन से किये है मांग |
मैनपुर | आज वन परिसर मैनपुर में छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ जिला गरियाबंद का बैठक बैठक आयोजित की गयी थी | बैठक में गरियाबंद जिला के दैनिक वेतनभोगी एवं मैनपुर ब्लाक के वन कर्मचारी शामिल हुए । संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की सभी दैनिक वेतन भोगियों ने नियमितीकरण करने में सरकार की सुस्ती के प्रति चिंता जताई और सभी ने एक सुर में कहा की वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में दैनिक वेतन भोगी का नियमितीकरण करने संबंधी वादा किया है | कर्मचारी भेंटवार्ता में एक साल के बाद कर्मचारियों को नियमित के करने कहा गया था किंतु डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी नियमितीकरण के संबंध में आज तक किसी प्रकार कार्यवाही नहीं की गई है | वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगीए वाहन चालकए कंप्यूटर आपरेटर, तेंदूपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिकों के नियमितीकरण की मांग विगत कई वर्षो से की जा रही है , अन्य राज्यों में 10 वर्षो से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है किंतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आज तक इस सम्बन्ध में कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है |
आगे कहा गया है की नियमितीकरण करने के लिए समिति गठित करने एक वर्ष पूर्व आदेश जारी किया गया था, किंतु आज दिवस तक निर्णय नहीं लिया गया है। संघ ने कहा कि मंत्रियों के पास जाने पर समिति बना दी गई है, करके टालने का काम किया जा रहा है | किन्तु सामान्य प्रशासन विभाग से जानकारी ली गई तो पता लगा कि दो बार समिति बन चुकी है किंतु समिति से आज तक किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं हुई है। दैनिक वेतन भोगी को बजट के अभाव में विगत तीन चार माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। संघ ने कहा कि आये दिन से सेवा निवृत्त कर्मचारियों को संविदा काम पर लगाया जा रहा है जिससे दैवेभो के हितों की अनदेखी हो रही है।
बैठक में वनपरिक्षेत्र मैनपुर (सामान्य) मैनपुर उत्पादन, वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट, तौरेंगा बफर, उत्तर उदंती, दक्षिण उंदती, इंदागांव (धुरवागुड़ी) , देवभोग , धवलपुर (सामान्य) धवलपुर (उत्पादन) के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ उक्त बैठक में उपस्थित हुए बैठक में दैनिक वेतन भोगी वनकर्मचारी के अध्यक्ष श्री प्रदीपकुमार राजपूत, प्रदेश महामंत्री श्री रामकुमार सिन्हा, प्रांताध्यक्ष श्री कमलनारायण साहू, के उपस्थिति में वन विश्रामगृह मैनपुर में जिला स्तरीय नये पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें श्री अनंतराम नागेश जिला उपाध्यक्ष, श्री नोहरलाल नायक सह कोषाअध्यक्ष, श्री शिवकुमार पटेल मीडिया प्रभारी, श्री विनोद कुमार मिश्रा संगठन मंत्री, एवं अन्य कार्यकारणी सदस्य श्री ललितराम नायक, श्री कैलाश धु्रव, कलेशकुमार धु्रव, घनश्यााम कंवर, बृजलाल यादव, खेलन यादव, विक्रम नेताम, गणेश धु्रव, संतोष कश्यप, कुंजल धु्रव, उमेश नागवंशी, सुशील चंद नेताम, मुकेश कुमार सिन्हा, पिताम्बर डोंगरे, अगमत यादव, दिनेश कुमार पांड़े, मेहत्तरिन धु्रव, सोपसिंग ठाकुर, हेमन्त ठाकुर, मंगलराम वडडे, पंचूराम धु्रव, अमरसिंग यादव, प्रांजल ठाकुर, शिवकुमार यादव, ललित कश्यप, श्यामलाल, कुलदीप ठाकुर, महेन्द्र चन्द्राकर, जानकीबाई ठाकुर, चंचलायादव, दारा मरकाम, सुजीत ठाकुर, गायत्री नागेश, बुधराम दीवान, मनीराम धु्रव, लोकू बस्तिया, रमशीलाबाई, तुलसीदास मुरचुलिया, भारत मानिकपुरी, आदि उपस्थित थे।