नगर पंचायत गुरूर वन विभाग के डिपो के पास शराबीयो का ऐशगाह:

0
Spread the love

बालोद /गुरूर जिला के गुरूर नगर पंचायत जिसके मजबूत कंधों पर नगर के साफ सफाई जैसे कार्यो की थोड़ी सी जिम्मेदारी है जिसे संम्हालने के नगर के आम जनता ने बकायदा चुनाव में विजय हुए दिलाते हुए नगर में प्रतिभावान पार्षद चुन रखा है जो रोजाना सार्वजनिक स्थल पर शराबीयो की ऐशगाह से होकर गुजरते हैं और इन्हे गुजरते हुए आम जनता रोज देखती है ।जरा सोचिए खुलेआम एक शराबी शराब पीकर भजन गाता होगा क्या जी आपने बिलकुल ठिक समझा हमे आपसे यही सोंच की अपेक्षा थी यकिनन आये दिन शराबीयो की अश्लिल शब्दों की शिकार होती है हमारी माताऐ एवं बहने ।गुरूर नगरपंचायत और नगरपंचायत के आसपास के खुले जगहों से लेकर शासकीय कार्यलयों के सामने शराबी जाम झलका रहे है जबकि रोजाना गुरूर पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन चक्कर लगाती रहती है । पेट्रोलिंग वाहन को आते देख शराबी रफुचक्कर हो जाते है और बाद में वापस आकर मां बहन की गालीयो का बौछार करते है जिसका प्रत्यकक्ष रुप और अप्रत्यक्ष रूप से महिलाएं शिकार होती है इसलिए शासन और प्रसाशन से अपिल किया जाता है कि सार्वजनिक स्थल पर या सरकारी भुमी के साथ खुले जगह में मंदिरा पान करने वालो के ऊपर सख्ती के साथ कार्यवाही करनी चाहिए ताकी गुरूर नगर पंचायत क्षेत्र की खुबसूरती बनी रहे ।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed